ETV Bharat / state

यमुनानगरः महिलाओं ने किया विधायक का घेराव, जानिए क्यों ? - etv bharat

यमुनानगर के जिला सचिवालय में टापू कमालपुर की महिलाओं ने रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा का रास्ता रोक किया घेराव. अंबेडकर भवन बनाने को लेकर किया प्रदर्शन

जिला सचिवालय में टापू कमालपुर की महिलाओं द्वारा रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा का घेराव
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 10:22 AM IST

यमुनानगर: टापू कमालपुर में अंबेडकर भवन के निर्माण को लेकर रादौर विधायक श्याम सिंह राणा पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही विधायक जिला सचिवालय पहुंचे, महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और अंबेडकर भवन निर्माण की मांग करने लगीं.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल बात 2012 की है जिसमें टापू कमालपुर की पंचायत ने अंबेडकर भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी. वर्ष 2016 में विधायक श्याम सिंह राणा ने अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया और 11 लाख की राशि भी दी थी. इस भवन पर कार्य अभी चल ही रहा था कि कुछ लोगों ने कार्य को रुकवा कर जमीन पर स्टे ऑर्डर ले लिया. इसी भवन के निर्माण के लिए ये महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं थी.

विधायक राणा ने सभी प्रदर्शनकारीयों को 15 तारीख तक इंतजार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए हम कोई और रास्ता निकालेंगे. वहीं महिलाओं ने कहा कि हम 15 तारीख तक इंतजार करेंगे और काम नहीं हुआ तो हम दोबारा यहां प्रदर्शन करेंगे. विधायक श्याम सिंह राणा हमारे से वोट लेते हैं और हमारे लिए कुछ भी नहीं किया.

यमुनानगर: टापू कमालपुर में अंबेडकर भवन के निर्माण को लेकर रादौर विधायक श्याम सिंह राणा पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही विधायक जिला सचिवालय पहुंचे, महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और अंबेडकर भवन निर्माण की मांग करने लगीं.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल बात 2012 की है जिसमें टापू कमालपुर की पंचायत ने अंबेडकर भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी. वर्ष 2016 में विधायक श्याम सिंह राणा ने अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया और 11 लाख की राशि भी दी थी. इस भवन पर कार्य अभी चल ही रहा था कि कुछ लोगों ने कार्य को रुकवा कर जमीन पर स्टे ऑर्डर ले लिया. इसी भवन के निर्माण के लिए ये महिलाएं प्रदर्शन कर रहीं थी.

विधायक राणा ने सभी प्रदर्शनकारीयों को 15 तारीख तक इंतजार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है इसलिए हम कोई और रास्ता निकालेंगे. वहीं महिलाओं ने कहा कि हम 15 तारीख तक इंतजार करेंगे और काम नहीं हुआ तो हम दोबारा यहां प्रदर्शन करेंगे. विधायक श्याम सिंह राणा हमारे से वोट लेते हैं और हमारे लिए कुछ भी नहीं किया.

Intro:एंकर. यमुनानगर के जिला सचिवालय में टापू कमाल पुर की महिलाओं ने रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा का रास्ता रोक किया घेराव ।दरअसल टापू कमालपुर में पंचायत ने अब 2012 में ग्राम पंचायत ने अंबेडकर भवन बनाने के लिए जमीन दी थी इसके बाद 2016 में विधायक श्याम सिंह राणा ने अंबेडकर भवन का उद्घाटन किया जिसमें रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा ने 11 लाख की राशि भी दी थी और इस भवन पर कार्य अभी चल रहा था लेकिन कुछ लोगो ने कार्य को रुकवा कर जमीन पर स्टे आर्डर ले लिया।इसी भवन निर्माण के कार्य को लेकर आज इन महिलाओं ने घेराव कर भवन निर्माण की मांग की।घेराव के बाद विधायक जिला सचिवालय में विधायक गए और फिर अधिकारियों के साथ वापिस अपनी गाड़ी तक आये और ये आश्वासन दिया इस जगह की जगह दूसरी जगह का पंचायत में रेसोलुशन डलवाकर वहाँ भवन बनवाया जाएगा।Body:वीओ टापू कमालपुर में अंबेडकर भवन के निर्माण को लेकर रादौर विधायक पर फूटा महिलाओं का गुस्सा ।सचिवालय में जैसे ही विधायक श्याम सिंह राणा पहुंचे महिलाओं ने उनका रास्ता रोक उन्हें घेर लिया।विधायक बड़ी मुश्किल से सचिवालय पहुंचे और फिर एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ अपनी गाड़ी तक वापिस आये।विधायक का घेराव करने वाली महिलाओं ने बताया कि हम सारे कमालपुर से आए हैं हम भवन के लिए यहां पर इकट्ठा हुए हैं हम बहुत गरीब लोग हैं और हम परेशान हो चुके हैं हमारा कोई ठिकाना नहीं है हमारी जगह पर लेकिन उसके बावजूद भी हमें कुछ नहीं मिल रहा ना हमारे पास रहने के लिए जगह है ना बड़े हैं और बड़ी मुश्किल से हमने बाबा अंबेडकर साहेब का भवन बनवाना था लेकिन उस पर भी स्टे लगवा दी आज हम इसलिए यहां पर इकट्ठा हुए हैं अब हमने विधायक श्याम सिंह राणा का घेराव किया था और उन्होंने 15 तारीख तक रुकने के लिए कहा है उसके बाद देखते हैं क्या होता है हमने जब गहरा ऑफ किया उसके बाद अधिकारियों के साथ श्याम सिंह राणा जी ने मीटिंग ली और 15 तारीख तक हम इंतजार करेंगे और उस तब तक अगर नहीं हुआ तो हम दोबारा यहां पर प्रदर्शन करेंगे हम सब ने आज विधायक श्याम सिंह राणा का घेराव किया जब हमारे से वोट लेते हैं और हमारे साथ वादा किया था और वोट मांगे लेकिन अभी तक हमारे लिए कुछ भी नहीं किया हम कहां जाएं

बाइट मीना गांववासी 02



वीओ महिलाओं के घेराव पर विधायक श्याम सिंह राणा ने किस प्रकार इनके रोष पर इसे मामूली बातचीत बताया।विधायक मीडिया से बोले कि यह सभी महिलाएं मुझे जानती हैं यहां पर डीसी साहब से मिलने आए थे लेकिन उन्होंने मुझे देख लिया कि विधायक यहां पर आ गया और यहां पर आ गई कि विधायक जी से बात करेंगे मैं उनके गांव में भी गया था परसों लेकिन उस दिन उन्होंने किसी बात का जिक्र नहीं किया उस दिन कुछ और कहा था कि रोजगार के लिए महिलाओं के रोजगार के लिए मैंने डीसी मैडम से बात की थी ।उनके लिए कोई रास्ता सुझाया था आज तो मैं अचानक आया था यह हमारी विधानसभा से महिलाएं हैं टापू कमालपुर गांव की और पहले से जानकार हैं इनको भरोसा और विश्वास है विधायक राणा जी हमारे सारे काम कर देंगे ।लेकिन इनका जो केस है वह अंबेडकर भवन का केस है अंबेडकर भवन के मैंने गांव की पंचायत में पैसे दिए थे बनाने के लिये कुछ लेवल तक वो तैयार भी हो गया। मैंने गांव की पंचायत को पैसे दिए थे अंबेडकर भवन बनाने के लिए डीपीसी का सिस्टम तैयार भी कर लिया ।लेकिन किसी गांव के व्यक्ति ने उस पर स्टे ले लिया वह कह रहे हैं कि बना नहीं सकते थे गलती तो उनकी भी हैं उन्हें देखना चाहिए। सिविल कोर्ट में केस है यह कहते हैं सिविल कोर्ट में फैसला आप करवाओ आप बताइए सिविल कोर्ट में ना में करवा सकता हूं न आप। वही रास्ता रोकने की बात पर बोले कि मैं विधायक हूं इसलिए रास्ता रोक लिया राणा जी बात सुनो। रास्ता अपनी बात को सुनाने के लिए रोका। जनता सोचती है विधायक होने के नाते हम अपनी बात करेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि कोई द्वेष है इनके मन मे ।वही आप फिर अंदर क्यों गए इस पर विधायक बोले कि इसकी जानकारी अंदर जाकर में अफसरों से बात करके समस्या का समाधान कैसे हो इसलिए गया था।अधिकारियों ने बताया कि दूसरे जगह का दूसरा रेजुलेशन डाल दो दूसरी जगह का उसमें इसको बनाया जा सकता है ।वह कह रहे हैं कि वैसे तो इसी नंबर के लिए है लेकिन नंबर बदला जा सकता है नंबर बदलकर उसको अप्रूवल दिलवा सकते है।

बाइट श्याम सिंह राणा विधायक रादौर 03 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.