ETV Bharat / state

यमुनानगर में बिजली संकट! 67 लाख यूनिट की रोजाना खपत, मिल रही सिर्फ 50 लाख यूनिट बिजली - electricity cuts in yamunanagar

हरियाणा में बिजली संकट गहराता जा रहा है. यमुनानगर में भी इसका असर (power shortage in yamunanagar) दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

power shortage in yamunanagar
power shortage in yamunanagar
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:01 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा में बिजली संकट (power crisis in haryana) गहराता जा रहा है. यमुनानगर जिले के गांव से लेकर शहरी इलाकों और इंडस्ट्री एरिया में बिजली कटों की वजह से बड़ी परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के अनुसार यमुनानगर को इन दिनों रोजाना 67 लाख बिजली यूनिट की जरूरत है. जिले को सिर्फ 50 से 52 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. एक तो तपती गर्मी और दूसरा बिजली के बढ़ते कट (electricity cuts in yamunanagar) से लोगों को परेशानी हो रही है.

यमुनानगर जिले में इन दिनों पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 7 लाख यूनिट की खपत ज्यादा बढ़ गई है. बीते साल जहां 60 लाख यूनिट बिजली की खपत थी, तो इस साल 67 लाख यूनिट की जरूरत है, लेकिन यमुनानगर जिले को सिर्फ 50 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में गैस प्लांट में बिजली बनाने के लिए बिजली गैस का रॉ मैटेरियल नहीं है.

जिसकी वजह से बिजली नहीं बन पा रही है. गुजरात से आने वाली बिजली भी अचानक बंद हो गई है. जिसकी वजह से प्रदेश में ये संकट आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और विभाग की गुजरात स्थित अदानी पावर प्लांट के साथ बात चल रही है. जहां से बिजली मिलते ही ये संकट खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट है. जो 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है, लेकिन फिर भी यमुनानगर को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही.

ये भी पढ़ें- हरियाणा को 3 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत, यमुनानगर में लगेगा नया बिजली प्लांट

हाल ही में सरकार ने कहा था कि बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए यमुनानगर में 750 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ये पावर प्लांट लग जाने के बाद 750 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा. सरकार ने कहा कि निगम द्वारा बिजली उत्पादन के साथ-साथ ट्रांसमिशन सिस्टम को भी दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

यमुनानगर: हरियाणा में बिजली संकट (power crisis in haryana) गहराता जा रहा है. यमुनानगर जिले के गांव से लेकर शहरी इलाकों और इंडस्ट्री एरिया में बिजली कटों की वजह से बड़ी परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के अनुसार यमुनानगर को इन दिनों रोजाना 67 लाख बिजली यूनिट की जरूरत है. जिले को सिर्फ 50 से 52 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. एक तो तपती गर्मी और दूसरा बिजली के बढ़ते कट (electricity cuts in yamunanagar) से लोगों को परेशानी हो रही है.

यमुनानगर जिले में इन दिनों पारा 40 डिग्री को पार कर रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 7 लाख यूनिट की खपत ज्यादा बढ़ गई है. बीते साल जहां 60 लाख यूनिट बिजली की खपत थी, तो इस साल 67 लाख यूनिट की जरूरत है, लेकिन यमुनानगर जिले को सिर्फ 50 लाख यूनिट बिजली ही मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में गैस प्लांट में बिजली बनाने के लिए बिजली गैस का रॉ मैटेरियल नहीं है.

जिसकी वजह से बिजली नहीं बन पा रही है. गुजरात से आने वाली बिजली भी अचानक बंद हो गई है. जिसकी वजह से प्रदेश में ये संकट आया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार और विभाग की गुजरात स्थित अदानी पावर प्लांट के साथ बात चल रही है. जहां से बिजली मिलते ही ये संकट खत्म हो जाएगा. आपको बता दें कि यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट है. जो 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है, लेकिन फिर भी यमुनानगर को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही.

ये भी पढ़ें- हरियाणा को 3 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत, यमुनानगर में लगेगा नया बिजली प्लांट

हाल ही में सरकार ने कहा था कि बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए यमुनानगर में 750 मेगावाट का नया पावर प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है. ये पावर प्लांट लग जाने के बाद 750 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा. सरकार ने कहा कि निगम द्वारा बिजली उत्पादन के साथ-साथ ट्रांसमिशन सिस्टम को भी दुरूस्त किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं रहे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.