नूंह: सुशासन दिवस के अवसर पर नूंह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि आज दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस है. इस अवसर पर मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं.
मेवात में बने औद्योगिक टाउनशिप : राव नरबीर सिंह ने कहा कि "मेवात में सबसे बड़ा रोजगार पहाड़ों का था. सुप्रीम कोर्ट ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे आम आदमी बेरोजगार हो गया और दूसरी लाइन पर चलने लग गया. मैं उद्योग मंत्री के नाते मेवात में जितना रोजगार दे सकता हूं, उतनी कोशिश करूंगा. मैंने डीसी नूंह और यहां के स्थानीय नेताओं को कहा है कि ऐसी जगह का चयन करो, जहां औद्योगिक टाउनशिप 1, 2, 3 या जितने भी बना सके, आने वाले समय में बनाया जाए. ताकी आने वाली नस्लों को रोजगार मिल सके. मेवात में जो जमीन उपजाऊ नहीं है, पानी की कमी है, उन जगहों पर कलस्टर बनाया जाए. उन जगहों पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाया जाए. मंत्री रहते हुए मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेवात में गरीबी दूर हो और रोजगार बढ़े."
जंगल सफारी का काम दूसरे विभाग को दें सरकार : राव नरबीर सिंह ने अरावली के साथ बनने वाली जंगल सफारी को लेकर कहा कि "जंगल सफारी का काम टूरिज्म डिपार्टमेंट को ट्रांसफर कर दिया था. उसके सर्वे का जिम्मा भी उन्हीं को दे दिया गया था. उसके बाद मुझे पता नहीं क्या रहा. मैंने अब सीएम हरियाणा को चिट्ठी लिखी है कि इसको बनाने का कार्य वन विभाग और वाइल्ड लाइफ विभाग को ही दें. टूरिज्म डिपार्टमेंट का यह काम नहीं है."
लेट आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करें DC : अधिकारी-कर्मचारियों के देर से आने पर उन्होंने कहा कि "डीसी नूंह इस पर विशेष ध्यान दें, जो समय पर अधिकारी-कर्मचारी नहीं आते हैं, उनकी गैरहाजिरी लगाए. वहीं, रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि थोड़ा सा समय दो आपको बदलाव जल्दी ही वहां देखने को मिलेगा."
इसे भी पढ़ें : 'गोबर में परमाणु शक्ति से बचने की ताकत' बोले हरियाणा के मंत्री श्याम सिंह राणा