भिवानीः जिले में कई दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बुधवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. खासकर कमजोर विजिबिलिटी वाहन चालकों के लिए परेशानी कारण बनी हुई है. मौसम के मिजाज को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सभी को यातायात नियमों का पालन करने की अपील जारी की गई है, ताकि सड़कों पर हादसे न हो.
शहर में फॉग लाइटिंग की सही व्यवस्थाः भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक और पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देश में कहा गया है कि कोहरे और ठंड के कारण ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही, शहर में फॉग लाइटिंग की सही व्यवस्था की गई है, ताकि वाहन चालकों और आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सड़कों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाने का निर्देशः मौसम को ध्यान में रखकर नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस को सड़कों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां और अन्य संकेत चिह्न लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद के अनुसार सड़कों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां और संकेत रहने से वाहन चालकों को कोहरे में यात्रा के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी और हादसे की आशंका काफी कम हो जायेगी. प्रशासन ने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा है कि वे कोहरे में सर्तकता बरतें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
सड़क पर वाहनों की संख्या कमः भिवानी निवासी अजीत ने बताया कि भिवानी में छाए कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन की गति नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है. सड़कों पर वाहनों की संख्या कम दिख रही है. वहीं भिवानी निवासी संदीप और नरेश ने बताया कि कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है और आम लोगों को ठंड की वजह से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के साथ कोहरे ने जनजीवन को और अधिक कठिन बना दिया है.