यमुनानगर: रादौर मे चोरों के हौसले बुलंद हैं. देर रात चोरों ने जठलाना रोड पर पावर हाउस के नजदीक एक आयरन स्टोर की दुकान से फाइबर सीट और पिकअप की चोरी कर ली. चोरी की घटना का सुबह पता चला, जब दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा.
बाला जी आयरन स्टोर के मालिक साहिल रहेजा ने बताया की चोरी की इस घटना से उन्हें करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने मौके का मुआयना किया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: चोरों ने एटीएम लूटने के बाद लगाई आग, सीसीटीवी में दिखे चोर
जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया की आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. खैर सर्दी के अहसास के साथ चोर भी अलर्ट हो चुके है. ऐसे में अब देखना होगा की पुलिस कब तक इन चोरों तक पहुंच इनकी धरपकड़ करती है.