ETV Bharat / state

ऐसे पन्ना प्रमुखों में जोश भर रही है बीजेपी, एक-एक से कर रही है 60 वोट की मांग - बीजेपी

कालका विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि एक पन्ने के ऊपर साठ वोट हैं. उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है.

यमुनानगर में बीजेपी ने किया पन्ना प्रमुखों के लिए कार्यक्रम
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:57 AM IST

यमुनानगर: बीजेपी के पन्ना प्रमुखों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां 1880 से ज्यादा पन्ना प्रमुख आए. विस अध्यक्ष कंवरपाल ने पन्ना प्रमुखों को टिप्स भी दिए. पन्ना प्रमुखों से आह्वान किया गया कि वे चुनाव से पहले पांच बार मतदाताओं से संपर्क कर माहौल पक्ष में बनाने की जिम्मेदारी निभाए.

60 वोट डलवाएं पन्ना प्रमुख
कालका विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और आज कार्यकर्ताओ को विशेष तौर पर पन्ना प्रमुख की जो जिम्मेवारी दी गई है कि एक पन्ने के ऊपर साठ वोट है उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है.

पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज तक हमने जहां 2 सफलता हासिल की है कार्यकर्तों के दम पर जीत हासिल की है और मुझे विश्वास है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी हम हरियाणा से 10 की 10 सीट जीत कर मोदी जी की झोली में डाल देंगे.

यमुनानगर: बीजेपी के पन्ना प्रमुखों का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां 1880 से ज्यादा पन्ना प्रमुख आए. विस अध्यक्ष कंवरपाल ने पन्ना प्रमुखों को टिप्स भी दिए. पन्ना प्रमुखों से आह्वान किया गया कि वे चुनाव से पहले पांच बार मतदाताओं से संपर्क कर माहौल पक्ष में बनाने की जिम्मेदारी निभाए.

60 वोट डलवाएं पन्ना प्रमुख
कालका विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और आज कार्यकर्ताओ को विशेष तौर पर पन्ना प्रमुख की जो जिम्मेवारी दी गई है कि एक पन्ने के ऊपर साठ वोट है उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है.

पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज तक हमने जहां 2 सफलता हासिल की है कार्यकर्तों के दम पर जीत हासिल की है और मुझे विश्वास है कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी हम हरियाणा से 10 की 10 सीट जीत कर मोदी जी की झोली में डाल देंगे.

SLUG.  PANNA SAMELAN VIDHANSABHA YNR
REPORTER.  RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


Download link 


panna vidhaansabha ynr 2.wmv 
panna vidhansabha ynr 1.wmv 




 यमुनानगर


एंकर   विधान सभा यमुनानगर  का पन्ना प्रमुख सम्मेलन नई अनाज मंडी, जगाधरी में आयोजित किया हुआ  जिसमे सांसद प्रत्यासी  अम्बाला  सांसद रतन लाल कटारिया विधायक यमुनानगर घनश्याम दास प्रभारी यमुनानगर विधायक पंचकूला ज्ञान चंद जगदीश चोपड़ा सिरसा  विधायक रादौर शाम सूंघ राणा  रामनिवास गर्ग  चेयर पर्सन रोज़ी आनंद मुख्य रूप से सम्मिलित हुए 

वीओ.   लोक सभा अम्बाला संयोजक व विधायक कालका ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और आज कार्यकर्ताओ को विशेष तौर पर पन्ना प्रमुख की जो जिम्मेवारी दी गई है की एक पन्ने के ऊपर साठ वोट है उन साठ वोटरों के संपर्क में रहना और मतदान के दिन मतदान करवाना यह हमारे पन्ना प्रमुख की जिम्मेवारी है और में समझता हूं कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज तक हमने जहां 2 सफलता हांसिल की है कार्यकर्तों के दम पर जीत हांसिल की है और मुझे विश्वास है कि इस बार लोक सभा चुनाव में भी हम हरियाणा से 10 की 10 सीट जीत कर मोदी जी की झोली में डाल देंगे

बाईट लोक सभा अम्बाला संयोजक व विधायक कालका ज्ञान चंद गुप्ता 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.