यमुनानगर: धरती पर भगवान का दर्जा पाने वाले डॉक्टर्स के साथ इन दिनों बदतमीजी और नर्सिंग स्टाफ के साथ छेड़छाड़ के देशभर से कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी को लेकर कुरुक्षेत्र लोकसभा से बीजेपी सांसद नायब सैनी ने कड़े शब्दों में इन घटनाओं की निन्दा की.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है. ऐसे समय में अपने परिवार को छोड़कर के डॉक्टर इस कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए फ्रंट पर आकर एक योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं. डॉक्टर को हम सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो डॉक्टर के साथ गंदी हरकतें करते हैं, उनके ऊपर थूकते हैं, उनके साथ हाथापाई और मारपीट करते हैं. ऐसे लोगों के ऊपर तो हम तो यह कहना चाहेंगे जैसे यूपी में योगी सरकार इन लोगों पर रासूका के तहत कार्रवाई कर ही है. वैसे ही हरियाणा के अंदर भी रासुका लगा कर के ऐसे लोगों को अंदर कर देना चाहिए और इनकी जमानत तक नहीं होनी चाहिए.
तबलीगी जमात के लोगों पर उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के अंदर सारा दिख रहा है. वीडियो बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर उनको प्रूफ लेने की जरूरत है. तो कहीं से भी ले सकते हैं. उनके पास बहुत सारे साधन है.
सांसद ने कहा कि तबलीगी जमात के लोग इस प्रकार का वातावरण देश के अंदर पैदा करते हैं तो इससे देश का नुकसान होगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के 130 करोड़ लोगों की चिंता कर रहे हैं. वह लोग जो इस देश के अंदर इस करोना महामारी को फैलाना चाहते हैं.. उसके अंदर राहुल गांधी औरर कांग्रेस के लोग भी हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान गिरा क्राइम का ग्राफ