यमुनानगर: लॉकडाउन पार्ट 2 का आज तीसरा दिन है. पहले की ही तरह पुलिस दिन-रात सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रही है. उन्हीं का हौसला बढ़ाने के लिए रोटरी क्लब के लोगों ने पुलिस को फूल मालाएं पहनाई और ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.
लॉकडाउन के चलते पुलिस सड़कों पर एक योद्धा की तरह खड़ी है. इन्हीं को सम्मानित करने के लिए आज रोटरी क्लब के सदस्य सामने आए और जगाधरी के रक्षक विहार में डीएसपी के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर और ताली बजाकर उनका स्वागत किया और सभी का हौसला बढ़ाया.
इन लोगों का कहना था कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी दिन-रात कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. उसी प्रकार पुलिस भी दिन-रात सड़कों पर खड़ी है. इसी को लेकर आज उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने पुलिस को सम्मानित किया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है. लोगों को अच्छे से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है.
डीएसपी जगाधरी सुधीर तनेजा ने कहा के इन लोगों ने जिस प्रकार से आज हौसला बढ़ाया है, इससे वो काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. सभी पुलिस कर्मचारी ये विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी हम दिल से अपनी ड्यूटी करते रहेंगे. हमारा एक ही लक्ष्य करोना को हराना है. इसके लिए सबसे यही अपील है कि लोग लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर