यमुनानगर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यमुनानगर दौरा रद्द (manohar lal yamunanagar program cancel) कर दिया गया है. कार्यक्रम रद्द करने की वजह खराब मौसम और किसानों के विरोध को बताया जा रहा है. बुधवार दोपहर 2 बजे के बाद सीएम मनोहर लाल को यमुनानगर पहुंचना था, लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यमुनानगर जिला बार एसोसिएशन आना था. साथ ही उन्हें स्वर्गीय पूर्व मंत्री डॉक्टर कमला वर्मा के निधन पर भी शोक जताने जाना था, लेकिन किसानों ने सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया था. भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान संजू गुंदीयाना ने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं होने तक ऐसे ही बीजेपी और जेजेपी के नेताओं का विरोध किया जाएगा.
इसके साथ ही गुंदीयाना ने सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द होने को किसानों की बड़ी जीत भी बताया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया कि 16 जुलाई को राज्य मंत्री संदीप सिंह का भी यमुनानगर आने पर विरोध किया जाएगा.
बता दें कि यमुनानगर में सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे. गुप्तचर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष रूप से तैनात किया गया था. साथ ही जिला सचिवालय और अग्रसेन चौक पर किसानों को रोकने के लिए भी भारी पुलिस बल और बैरेकेडिंग की गई थी, लेकिन अब सीएम के इस दौरे को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़िए: हिसार में किसानों का विरोध देख उल्टे पांव लौटे डिप्टी स्पीकर, किसान भी पीछे-पीछे दौड़े
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन करीब 8 महीने से जारी है. इसके साथ ही बीजेपी और जेजेपी नेताओं को किसानों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. अभी हाल ही में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को हिसार में किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली भी किसानों के विरोध का सामना कर चुके हैं.
ये भी पढ़िए: करनाल में शिक्षा मंत्री का विरोध करने पर किसानों को लिया गया हिरासत में