यमुनानगर: पाबनी मार्ग पर गांव मलिकपुर के मोड़ पर फॉर्च्यूनर कार के सामने अचानक सामने से नील गाय टकरा गई. टक्कर से असंतुलित हुई कार सड़क के साथ लगते पेड़ से टकराकर खेतों में गिर गई. इस हादसे में जगाधरी के गांधी धाम निवासी ट्रांसपोर्टर 50 वर्षीय रविद्र जीत सिंह बुरी तरह घायल हो गए हैं.
उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के बेटे अमरेंद्र सिंह के बयान पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. अमरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वो जगाधरी की गांधी धाम कालोनी में रहते थे.
बुडिया चौक पर ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले उसके पिता रविद्र जीत सिंह रविवार को निजी काम से नारायणगढ़ गए थे. वहां से शाम को वापस लौटने के दौरान गांव मलिकपुर के मोड़ के पास उनकी कार के आगे अचानक नील गाय आ गई जिसके कारण असंतुलित हुई कार पेड़ व पीलर से टकराती हुई खेतों में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: सड़क हादसे में गई इंडिगो के कैप्टन की जान, आरोपी ट्रॉला चालक फरार
इस सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त होने के अलावा रविद्र जीत सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया. एंबुलेंस की सहायता से उसे जगाधरी के निजी अस्पताल ले जा गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.