यमुनानगर: क्राइम ब्रांंच ने एक युवक को देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया (Desi Katta Recovered In Yamunanagar) है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी ने पुलिस की कई टीमों को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए प्रमोद वालिया ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक के पास एक युवक हथियारों की अवैध तस्करी कर रहा हैं. सूचना मिलते ही अपराधी को पकड़ने के लिए टीम को गठित किया गया. टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को काबू किया और तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा राउंड बरामद हुए.
ये पढ़ें - यमुनानगर में दो चोर गिरफ्तार, नशा करने के लिए करते थे चोरी
पुलिस ने आरोपी की पहचान कैंप की शर्मा कॉलोनी निवासी कुलदीप उर्फ चिम्मा के रूप में की हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पकड़ा गया आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है.उसके खिलाफ 2020 और 21 में मारपीट के दो आपराधिक मामलें दर्ज हैं. जो कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP