यमुनानगर: चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद सभी पार्टियों ने अपने दावे भी शुरू कर दिए हैं. बिहार चुनाव की हलचल अब हरियाणा में भी दिखाई दे रही है. यमुनानगर में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की और बिहार चुनाव जीत का दावा किया.
इस प्रेस वार्ता में रामविलास पासवान की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कई कार्यकर्ताओं को नए पद दिए और सम्मानित किया. इस दौरान पार्टी के लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह गुर्जर ने कहा की जिस तरह रामविलास पासवान ने सादगी के साथ आठ प्रधानमंत्रियों के साथ केंद्र में काम किया उसी तरह पार्टी का हर कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जाकर जनता से जुड़ने का काम कर रहा है.
वहीं इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में पार्टी लगातार मजबूती पकड़ रही है. उनकी पार्टी के कई नेता विधानसभा के दौरान भी चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि सफलता नहीं मिली लेकिन पार्टी लगातार प्रदेश में मजबूती पकड़ रही है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि वहां भी पार्टी अच्छे मतों से विजय होगी.
ये भी पढ़ें- भिवानी: नशीले पदार्थ के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि अभी तक हरियाणा में इस पार्टी का वजूद नहीं है. लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जाकर लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.