यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के इब्राहिमपुर गांव में रविवार, 19 नवंबर सुबह तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. जहां तेंदुए ने खेत में काम करने जा रहे पिता पुत्र दोनों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल बन गया है. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया. वहीं, दूसरी तरफ से सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसका रेस्क्यू किया गया. लेकिन, कुरुक्षेत्र के पीपली ले जाने के दौरान रास्ते में ही तेंदुए की मौत हो गई.
यमुनानगर में तेंदुए का आतंक: जानकारी के अनुसार यमुनानगर के इब्राहिमपुर गांव में रविवार को सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक तेंदुए ने गांव के नवाब और उसके बेटे जीशान पर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक जीशान और उसके पिता नवाब खेत में पानी देने के लिए जा रहे थे, तभी घास के झाड़ियां में बैठे तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया. उनकी चीख पुकार सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन दोनों को अस्पताल पहुंचाया.
वन विभाग ने किया तेंदुए का रेस्क्यू: वहीं, डायल 112 की सूचना पर छछरौली थाना प्रभारी, वन्य प्राणी विभाग की टीम और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और करीब 5 मिनट के भीतर ही तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी इलाका साथ होने और जंगल होने के चलते यहां पर दर्जनों की संख्या में तेंदुए घूमते दिखाई देते हैं. बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ बीमार था. वहीं, वन्य प्राणी विभाग का एक कहना है कि उसका रेस्क्यू कर कुरुक्षेत्र के पीपली में भेज दिया गया है.
तेंदुए की मौत: मौके पर पहुंचे पशुपालन विभाग के डॉक्टर सुखबीर नैन ने बताया कि सुरक्षित तरीके से तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया था. लेकिन, जब उसे कुरुक्षेत्र के पीपली के लिए रवाना किया गया तो रास्ते में कुछ ही देर बाद तेंदुए ने दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि में तेंदुए को निमोनिया प्रतीत हो रहा था. फिलहाल उसके पोस्टमार्टम के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा.
वहीं, घायल नवाब और उसके बेटे जीशान ने बताया 'घर में फरवरी में बेटी की शादी भी है. घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में अब परिवार पर मुसीबत के पहाड़ टूट पड़े हैं. तेंदुए के हमले में ऐसी स्थिति हो गई है कि अब हम कई महीने तक काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में सरकार से अपील है कि सरकार हमारी मदद करे.'
ये भी पढ़ें: भिवानी के खानक गांव में दिखा तेंदुआ अभी तक पकड़ से बाहर, खौफ से घर में कैद लोग, वन विभाग कर रहा मुनादी