रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्राइवेट स्कूल सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है. इसके बावजूद प्रैक्टिकल के बहाने बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. मंगलवार को रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित टीपी स्कीम में एक निजी स्कूल में बच्चों की क्लास लगाई गई. छोटे बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे.
सरकारी आदेश की उड़ रही धज्जी
हरियाणा सरकार ने ठंड को देखते हुए हरियाणा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश है. लेकिन सरकार के आदेश नहीं मानते हुए प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेशों की धज्जियां खुलकर उड़ा रहे हैं. मंगलवार को रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित निजी स्कूल ने बच्चों को बुलाया गया. बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए जाते देखे गये.
प्रेक्टिकल के बहाने बुलाये जा रहे बच्चे
स्कूल बच्चों को प्रैक्टिकल के बहाने बुला रहे हैं. जब इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. स्कूल से बात की गई तो बताया गया कि स्कूल में 9 जनवरी को कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम की जिला शिक्षा अधिकारी से परमिशन ली गई है. इसलिए बच्चों को स्कूल बुलाया गया है. लेकिन स्कूल कार्यक्रम में बच्चे बैग के साथ पहुंचे. वहीं डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि स्कूल में टीम भेजकर स्कूल को बंद कराया जाएगा. जो स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करेंगे उनकी मान्यता भी रद्द की जायेगी.