यमुनानगर: कलेसर एरिया में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है. बकरी चरा रहे सलीम उस वक्त होश उड़ गए, जब उसके सामने उसकी बकरी पर तेंदुए ने झपट्टा मारा और उसे लेकर भागा. वहीं बकरियां चरा रहे किसान ने भी भाग कर जान बचाई.
सलीम ने बताया कि जंगल में बकरी चला कर लौट रहा था तभी उसके मवेशियों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. किसी तरह उसने भागकर जान बचाई. लेकिन उसकी एक गर्भवती बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया. बकरी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत और बकरी को तेंदुआ खा गया.
इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वही वन विभाग द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ग्रामीण लोग शाम को जंगल की तरफ न जाएं. वहीं वन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी होने के बाद भी इस एरिया में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.