ETV Bharat / state

चरवाहे की गर्भवती बकरी को उठा ले गया तेंदुआ - leopard attack

यमुनानगर में एक बकरी चरा कर घर लौट रहे चरवाहे की एक बकरी को तेंदुआ उठा ले गया. वहां काम कर रहे किसानों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

वन विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:54 AM IST

यमुनानगर: कलेसर एरिया में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है. बकरी चरा रहे सलीम उस वक्त होश उड़ गए, जब उसके सामने उसकी बकरी पर तेंदुए ने झपट्टा मारा और उसे लेकर भागा. वहीं बकरियां चरा रहे किसान ने भी भाग कर जान बचाई.

सलीम ने बताया कि जंगल में बकरी चला कर लौट रहा था तभी उसके मवेशियों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. किसी तरह उसने भागकर जान बचाई. लेकिन उसकी एक गर्भवती बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया. बकरी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत और बकरी को तेंदुआ खा गया.

चरवाहा सलीम

इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वही वन विभाग द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ग्रामीण लोग शाम को जंगल की तरफ न जाएं. वहीं वन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी होने के बाद भी इस एरिया में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.

यमुनानगर: कलेसर एरिया में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है. बकरी चरा रहे सलीम उस वक्त होश उड़ गए, जब उसके सामने उसकी बकरी पर तेंदुए ने झपट्टा मारा और उसे लेकर भागा. वहीं बकरियां चरा रहे किसान ने भी भाग कर जान बचाई.

सलीम ने बताया कि जंगल में बकरी चला कर लौट रहा था तभी उसके मवेशियों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. किसी तरह उसने भागकर जान बचाई. लेकिन उसकी एक गर्भवती बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया. बकरी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत और बकरी को तेंदुआ खा गया.

चरवाहा सलीम

इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वही वन विभाग द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ग्रामीण लोग शाम को जंगल की तरफ न जाएं. वहीं वन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी होने के बाद भी इस एरिया में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.



Download link 
https://we.tl/t-9PXM1dXhnk
2 files 
30_MARCH_YNR_LEOPARD_TERROR_01
30_MARCH_YNR_LEOPARD_TERROR_02

SLUG. YNR LEOPARD TEROR
REPORTER RAJNI SONI


एंकर   यमुनानगर के कलेसर में तेंदुए का आतंक। किसान ने भाग कर बचाई जान बकरियां चरा रहे किसान की एक गर्भवती बकरी को तेंदुए ने बनाया अपना शिकार ।आसपास के लोगों में दहशत का माहौल।

वीओ  यमुनानगर के कलेसर एरिया में तेंदुए ने आतंक मचा दिया है कल शाम बकरी चरा रहे सलीम उस वक्त होश उड़ गए। जब उसके सामने उसकी बकरी पर तेंदुए ने झपट्टा मारा और उसे लेकर भागा वहीं बकरियां चरा रहा किसान ने भी भाग कर जान बचाई ।सलीम ने बताया कि कल शाम को जंगल में बकरी चला कर लौट रहा था तभी उसके मवेशियों पर तेंदुए ने हमला बोल दिया और किसी तरह मैंने भागकर जान बचाई। लेकिन मेरी एक गर्भवती बकरी को तेंदुआ उठाकर ले गया और बकरी के गर्भ में पल रहे बच्चे समेत और बकरी को भी तेंदुआ खा गया।घटना के बाद से डरे सहमे हम लोग सुबह जब जंगल की तरफ गए तो वहां बकरी का शव क्षत-विक्षत मिला।गर्भ मे। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वही वन विभाग द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है कि ग्रामीण लोग शाम को जंगल की तरफ मत जाए। वही वन विभाग की तरफ से एडवाइजरी जरूर जारी कर दी गई है लेकिन इस एरिया में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जैसे इस घटना में मौत के मुंह से भागकर के सामने अपनी जान बचाई।

बाइट सलीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.