ETV Bharat / state

'महामिलावटी' कुनबे के हाथ नहीं आएगा कुछ भी: कटारिया - अमित शाह की रैली

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के लिए वोट अपील की. इस दौरान कटारिया ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भानुमति के कुनबे में महा मिलावट इकट्ठा हो रही है इनके कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : May 7, 2019, 9:00 PM IST

यमुनानगर: लोकसभा के चुनावी मैदान में चुनावी प्रचार जारी है.उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले में रतन लाल कटारिया के लिए प्रचार किया और वोट मांगे.

'10 को शाह जा सकते हैं अंबाला'
इस दौरान रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस बार मोदी जी को लाना है मैंने रिक्वेस्ट लगाई है और अब मुझे लग रहा है कि अमित शाह का दोबारा से 10 तारीख को अंबाला में प्रोग्राम फिक्स होने जा रहा है.

ममता बनर्जी पर वार
वहीं पीएम के लिए ममता बनर्जी के फोन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो तो वक्त ही बताएगा कि कौन एक्सपायरी डेट का है.

'मोदी फिर से बनेंगे पीएम'
वहीं उन्होंने जीत का दावा करते हुए कटारिया ने कहा कि भारत माता के लाल जननायक नरेंद्र मोदी बड़े दमखम के साथ 400 सीटें जीतकर दोबारा से इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और यह जो भानुमति का कुनबे में महा मिलावट इकट्ठा हो रही है इनके कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है.

यमुनानगर: लोकसभा के चुनावी मैदान में चुनावी प्रचार जारी है.उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले में रतन लाल कटारिया के लिए प्रचार किया और वोट मांगे.

'10 को शाह जा सकते हैं अंबाला'
इस दौरान रतन लाल कटारिया ने कहा कि इस बार मोदी जी को लाना है मैंने रिक्वेस्ट लगाई है और अब मुझे लग रहा है कि अमित शाह का दोबारा से 10 तारीख को अंबाला में प्रोग्राम फिक्स होने जा रहा है.

ममता बनर्जी पर वार
वहीं पीएम के लिए ममता बनर्जी के फोन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो तो वक्त ही बताएगा कि कौन एक्सपायरी डेट का है.

'मोदी फिर से बनेंगे पीएम'
वहीं उन्होंने जीत का दावा करते हुए कटारिया ने कहा कि भारत माता के लाल जननायक नरेंद्र मोदी बड़े दमखम के साथ 400 सीटें जीतकर दोबारा से इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और यह जो भानुमति का कुनबे में महा मिलावट इकट्ठा हो रही है इनके कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है.

Download link 


KATARAIYA JANSABHA 01.wmv 
KATARAIYA JANSABHA 02.wmv 
KATARAIYA JANSABHA 03.wmv 

SLUG.  KATARIA JANSABHA
REPORTER   RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK


एंकर लोकसभा के चुनावी मैदान में चुनावी प्रचार जारी है।यमुनानगर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली केंसल होने के बाद जहाँ अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी निराश नजर आ रहे थे।वही अमित शाह की रैली की उस कमी को पूरा करने के लिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रत्न लाल कटारिया के लिए प्रचार किया और वोट मांगे।वही बॉलीवुड स्टार और पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के लिए चुनाव लड़ रहे सन्नी देओल भी रत्न लाल कटारिया के लिए 9 मई को यमुनानगर में एक रोड शो करेंगे।



वीओ अमित शाह की रैली कैंसिल होने से निराश कटारिया फिर हुए उतसाहित ।जहाँ आज उत्तराखंड के सीएम ने यमुनानगर में पहुंच कटारिया के लिए वोट मांगे।वही अब सन्नी देओल में इस वोट बैंक में इजाफा करवाने यमुनानगर आ रहे है।उत्तरखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जनसभा के बाद कटारिया मीडिया से रूबरू हुए कटारिया ने कहा कि

वोट बैंक बढ़ाने के लिए हम जनता से अपील कर रहे हैं कि मोदी जी को लाना है मैंने रिक्वेस्ट लगाई है ।और अब मुझे लग रहा है कि अमित शाह जी का दोबारा से 10 तारीख को 12:00 बजे अंबाला में प्रोग्राम फिक्स होने जा रहा है ।वहीं कटारिया ने कहा की यमुनानगर में  अमित शाह का जो कार्यक्रम रद्द हुआ था उसकी भरपाई के लिए सनी देओल को बुलाया है और मुझे लगता है कि वह जरूर भरपाई कर पाएंगे ।और मुझे लगता है चुनाव में दो-चार दिन और बाकी हैं हमारे सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर लगे हैं और मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यह एकतरफा चुनाव है अंबाला लोकसभा का।देखिए नेता भी आ रहे हैं और अब मैदान में अभिनेता भी आ रहे हैं और यह चुनाव है इस चुनाव में सब तिनका तिनका मिलकर ही जीत हासिल होती है।



बाइट रत्न लाल कटारिया बीजेपी अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी 02


वीओ वही ममता बैनर्जी का  पीएम मोदी के फोन आने पर ये कहना कि में एक्सपायरी डेट के पीएम से बात नही करती के सवाल पर कटारिया ने कहा कि देखिए ऐसा है यह तो वक्त ही बताएगा कि कौन एक्सपायरी डेट है। भारत माता का लाल जननायक नरेंद्र मोदी बड़े दमखम के साथ 400 सीटें जीतकर दोबारा से इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।और यह जो भानुमति का कुनबा महा मिलावट इकट्ठी हो रही है इनके कुछ भी हाथ लगने वाला नहीं है।



वीओ वही कटारिया ने एक बार फिर अपने अंदाज में मीडिया के सामने दो पंक्तियों को सुनाया जो उन्होने 2014 के चुनाव में जब वो रेवाड़ी आये तब मोदी जी के लिए लिखी थी।

क्योंकि उस समय यूपीए-2 के भ्रष्टाचार के कारण सारे देश का जो माहौल वह बहुत तनावपूर्ण था चारों तरफ यूपीए के मंत्रियों ने लूट मचाई हुई थी ।और सब जेल जा रहे थे तो तब एक आशा की किरण बनकर मोदी जी उभरे थे तो तब मैंने एक कविता बनाई थी की भ्रष्टाचार सारे भारत के कन कन में आज समा गया। घोटालेबाजो का इलाज करने नरेंद्र मोदी आ गया रे नरेंद्र मोदी आ गया रे यह बनाई थी।


बाइट रत्न लाल कटारिया बीजेपी अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.