ETV Bharat / state

SYL मुद्दे पर बोले कंवर पाल, कहा- भाई का हक मारने वालों का होता है बुरा - कंवर पाल यमुनानगर न्यूज

SYL मुद्दे पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल कहा कि हरियाणा के हक का पानी उसे मिलना चाहिए और दोनों प्रदेश आपस में भाई है. पंजाब को भाईचारे का संदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे भी भाई का हक मारने वाले का बुरा ही होता है.

kanwar pal's comment on syl issue
SYL मुद्दे पर बोले कंवर पाल
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:57 PM IST

यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एसवाईएल मुद्दे पर कहा कि हम कानून बनाने वाले लोग हैं और विधायिका जो है,वो कानून बनाती है, मुख्यमंत्री जो है वो हाउस का नेता है तो उसकी ड्यूटी बनती है कि जो नियम बने है उसका वो खुद भी पालन करे और करवाए भी.

'कानून मानना हमारी जिम्मेदारी'
उन्होंने कहा कि अगर किसी नियम की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट ने कर दी और उसने हरियाणा के हक में एक निर्णय दिया है तो ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है. कंवर पाल ने कहा सारी चीजे वोट के लिए नहीं है कि मुझे इसके लिए वोट मिलेगा या नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि नियम और कानून को मानना हमारी जिम्मेदारी है.

'पंजाब सरकार को मानना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला'
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोगों से नियम का पालन करवाने वाला है, जब वही नियम मानना बंद कर दे, तो फिर वो मनवाएंगे किससे. कंवर पाल ने कहा कि मेरा तो यही कहना है कि पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मिलकर इंप्लीमेंट करना चाहिए.

SYL मुद्दे पर क्या बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल, जानें

'सबको मिल बैठकर करना चाहिए समस्या का समाधान'
पाकिस्तान जाने वाले पानी पर बोलते हुए कंवर पाल ने कहा कि जो पानी पाकिस्तान चला जाता है, उससे नुकसान हो रहा है. यहां पानी की ज्यादा जरूरत है और हक भी है. इसलिए सबको मिल-बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए. हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को देना चाहिए.

'भाई का हक मारने वाले का होता है बुरा'
वहीं उन्होंने ये भी कि कहा कि जो हक है वो मिलकर रहेगा. इस पर बहानेबाजी हो सकती है, देर हो सकती है, लेकिन देरी करने से कोई लाभ नहीं है. कंवर पाल ने ये भी कहा कि दोनों प्रदेश आपस में भाई है. पंजाब को भाईचारे का संदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे भी भाई का हक मारने वाले का बुरा ही होता है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा, सुभाष बराला भी रहेंगे मौजूद

यमुनानगर: शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एसवाईएल मुद्दे पर कहा कि हम कानून बनाने वाले लोग हैं और विधायिका जो है,वो कानून बनाती है, मुख्यमंत्री जो है वो हाउस का नेता है तो उसकी ड्यूटी बनती है कि जो नियम बने है उसका वो खुद भी पालन करे और करवाए भी.

'कानून मानना हमारी जिम्मेदारी'
उन्होंने कहा कि अगर किसी नियम की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट ने कर दी और उसने हरियाणा के हक में एक निर्णय दिया है तो ये सरकार की जिम्मेदारी बनती है. कंवर पाल ने कहा सारी चीजे वोट के लिए नहीं है कि मुझे इसके लिए वोट मिलेगा या नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि नियम और कानून को मानना हमारी जिम्मेदारी है.

'पंजाब सरकार को मानना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला'
उन्होंने ये भी कहा कि जो लोगों से नियम का पालन करवाने वाला है, जब वही नियम मानना बंद कर दे, तो फिर वो मनवाएंगे किससे. कंवर पाल ने कहा कि मेरा तो यही कहना है कि पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मिलकर इंप्लीमेंट करना चाहिए.

SYL मुद्दे पर क्या बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल, जानें

'सबको मिल बैठकर करना चाहिए समस्या का समाधान'
पाकिस्तान जाने वाले पानी पर बोलते हुए कंवर पाल ने कहा कि जो पानी पाकिस्तान चला जाता है, उससे नुकसान हो रहा है. यहां पानी की ज्यादा जरूरत है और हक भी है. इसलिए सबको मिल-बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए. हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को देना चाहिए.

'भाई का हक मारने वाले का होता है बुरा'
वहीं उन्होंने ये भी कि कहा कि जो हक है वो मिलकर रहेगा. इस पर बहानेबाजी हो सकती है, देर हो सकती है, लेकिन देरी करने से कोई लाभ नहीं है. कंवर पाल ने ये भी कहा कि दोनों प्रदेश आपस में भाई है. पंजाब को भाईचारे का संदेश देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे भी भाई का हक मारने वाले का बुरा ही होता है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में शिरकत करेंगे जेपी नड्डा, सुभाष बराला भी रहेंगे मौजूद

Intro:एंकर एसवाईएल पर बात करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि हम कानून बनाने वाले लोग हैं विधायक का जो है कानून बनाती है मुख्यमंत्री हाउस का नेता है उसकी ड्यूटी है जो नियम और कानून है उनका पालन करना और किसी नियम की व्याख्या यदि सर्वोच्च न्यायालय ने कर दी हरियाणा के हक में एक निर्णय दिया है उसकी एक जिम्मेदारी बनती है यह सारी चीजें केवल वोट की नहीं है कि मुझे वोट मिलेगा या वोट का नुकसान होगा नियम और कानून मानना हमारी जिम्मेदारी है मानना और मनवाना और जो मानने वाले हैं अगर वही मानना बंद कर देंगे तो फिर मनाएंगे किससे और यह ड्यूटी है और मेरा तो इस पर यही कहना है पंजाब सरकार को निश्चित तौर से जो सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है मिलकर उसे लागू करना चाहिए ।बिल्कुल सही है जो पानी है वह पाकिस्तान को चला जाता है उसकी वजह से कई पर वहां पर चोआ भी आ गया। उससे नुकसान भी हो रहा है अगर हमें पानी मिलता है तो उसकी जरूरत है ।यहां पर इस पानी की और वह हक भी बैठता है मेरा मानना है कि मिल बैठकर समस्या का समाधान करना चाहिए। हरियाणा के हिस्से का पानी हरियाणा को देना चाहिए ।जो हक है वह मिलकर रहेगा ठीक है कि इस पर बहानेबाजी हो सकती है देर हो सकती है लेकिन देरी करने से कोई लाभ नहीं है उससे कोई लाभ होने वाला नहीं है । दोनो प्रदेश आपस में भाई हैं। पंजाब को भाईचारे का संदेश देना चाहिए। और अब तक भी जो है हमारा भाईचारा है जो राजनीतिक लोग हैं उनको यह बात समझनी चाहिए। कि खराब नहीं करना चाहिए और जो जायज हक है वह किसी का रखना नहीं चाहिए ।वैसे भी कहते हैं कि भाई का हक मारने के बाद बुरा ही होता है ।हरियाणा छोटा भाई भी है हम साथ में रहते हैं आज भी हमारा प्यार वैसे का वैसा है और जो पानी है हमारी जरूरत भी है। और तुरंत इस फैसले को पंजाब को मानना चाहिए।

बाइट. कंवरपाल गुज़ज़र ( मंत्री हरयाणा सरकारBody:......Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.