ETV Bharat / state

दहेज के लिए ससुराल वालों पर बहू को पीटने के आरोप, लड़की ने लिया पुलिस का सहारा - yamunagar

लड़की के पिता ने रोते रोते बताया कि 2018 में 4 फरवरी को मैंने अपनी बेटी की शादी की थी. उस समय रीति-रिवाज के अनुसार जो मुझ से बन पड़ा, मैंने शादी के समय अपनी बेटी को दिया और अभी दहेज दिया, लेकिन पिछले एक-दो महीने से बेटी के साथ लगातार हिंसा हो रही है.

सुराल वालों पर बहू को पीटने का आरोप
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 4:59 AM IST

यमुनानगर: शादी के बाद लड़का पक्ष पर अपनी बहू को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं. जब लड़की ने परिवार वालो को फोन पर उसने अपने साथ हो रही मार-पीट की सूचना दी तो परिवार वाले तुरन्त उसके ससुराल से उसे ले आये और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.
लड़की के पिता का कहना है कि शादी के दो महीने के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई बार मामले को लेकर पंचायत की गई, लेकिन वो लोग नहीं सुधरे, और लड़की के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

क्लिक कर देखें वीडियो.
पीड़िता ने बताया कि अक्सर उसके साथ हिंसा होती थी, लेकिन अब सीमा बर्दाश्त के बाहर हो गई, जिसके बाद उसने अपने मा-बाप को सच्चाई बताई और सहारा मांगा.

यमुनानगर: शादी के बाद लड़का पक्ष पर अपनी बहू को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे हैं. जब लड़की ने परिवार वालो को फोन पर उसने अपने साथ हो रही मार-पीट की सूचना दी तो परिवार वाले तुरन्त उसके ससुराल से उसे ले आये और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.
लड़की के पिता का कहना है कि शादी के दो महीने के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई बार मामले को लेकर पंचायत की गई, लेकिन वो लोग नहीं सुधरे, और लड़की के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पुलिस का सहारा लेना पड़ा.

क्लिक कर देखें वीडियो.
पीड़िता ने बताया कि अक्सर उसके साथ हिंसा होती थी, लेकिन अब सीमा बर्दाश्त के बाहर हो गई, जिसके बाद उसने अपने मा-बाप को सच्चाई बताई और सहारा मांगा.
Download link 
https://we.tl/t-QlOHcMhC0l
4 items
1JUNE_YNR_BEATEN GIRL@SASURAL_01
1JUNE_YNR_BEATEN GILR@SASURAL_02
1JUNE_YNR_BEATEN GIRL@SASURAL_03
1JUNE_YNR_BEATEN GIRL@SASURAL_04


SLUG. YNR_ BEATEN GIRL@SASURAL
REPORTER RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK

एंकर   यमुनानगर में दहेज के दानवों द्वारा अपनी बहू की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है।जब लड़की के परिवार वालो को फोन पर उसने अपने साथ हो रही मारपिटाई की सूचना दी तो परिवार वाले तुरन्त उसके ससुराल से उसे ले आये और सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। लड़की थाना छपर के गाओं खेडा कलां की रहने वाली है और फर्कपुर माजरी में उसकी शादी हुई है । वही लड़की के पिता का कहना है कि शादी के दो महीने के बाद से ही हमारी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था कई बार पंचायते हुई लेकिन वो लोग नही सुधरे फिलहाल इस बार हमने भी जब बर्दाश्त करने की हद पार हो गयी तो अब हमने बेटी को यहाँ भर्ती करवाया और पुलिस को इसके ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी है।


वीओ   वही ससुराल के जुल्मो सितम की सताई लड़की ने बताया कि अक्सर मेरे साथ मार पीट करते है लेकिन कल रात मेरी सास ने मेरे पति ने किरण दीदी ने सुमन दीदी ने मेरे देवर ने पानी की वजह से मारा कि पानी यहां से नहीं भरना इसलिए मुझे पीटा गया पहले भी कई बार पीटा है दिवाली पर भी मेरा गला घोटा गया जब इस बात को लेकर परिवार वालों की पंचायत हुई उसके बाद भी मेरी पिटाई की गई।

बाइट   रीतू ( पीड़िता फ़ाइल 3 



वीओ  वही लड़की के पिता ने रोते रोते बताया कि 2018 में 4 फरवरी को मैंने अपनी बेटी की शादी की थी उस समय रीति-रिवाज के अनुसार जो मुझ से बन पड़ा मैंने शादी के समय अपनी बेटी को दिया अभी दहेज दिया। एक दो महीने सही से बीते उसके बाद लाल वालों ने मेरी बेटी को तंग करना शुरू कर दिया तीन चार नंनदे है देवर है उन सब ने तंग करना शुरू कर दिया। और बार-बार मुझसे दहेज मांगा गया कभी सोना कभी कुछ तो कभी कुछ डिमांड करने लगे उसके बाद यह तीन चार बार पहले भी लड़की की पिटाई कर चुके हैं ।लड़की ने अपनी मां को यह बात बताई और उसकी मां ने मुझे बताया कि इस प्रकार से लड़की को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है ।दिवाली के समय भी लड़की की मार पिटाई की गई बहुत जबरदस्त गर्दन पर नाखून मारे थे हमारे पास अभी भी हो तस्वीरें है ।हमने उसके बाद भी मौका दिया कि शायद उसके पति और ससुराल वाले सुधर जाएंगे और उसके साथ हमने लड़की को भेज दिया दोबारा पंचायत भी की गई थी और उसके बाद लड़का लड़की दोनों को भेज दिया गया पंचायत होने के 15 दिन बाद फिर से वही हमारी बेटी के साथ मार पिटाई शुरू कर दी ।और मेरी लड़की को मेरे घर छोड़कर भाग गए। फिर भी हमने कहा कि हम लड़की का घर बसाना चाहते हैं वह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए वैसे तो मार पिटाई करती है लेकिन रात को इन्होंने लड़की जब पानी लेने के लिए नीचे गई उसके पति ने कहा कि तूने नीचे पानी लेने नहीं जाना ।उसके बाद लड़की ने मुझे फोन करके बताया मैंने फिर भी बेटी को कहा कि कोई बात नहीं छोटी मोटी बात होती रहती है कि आप पानी पड़ोस से भरकर ले आना। फिर जब मेरा दामाद शाम को घर आया उसने बेवजह लड़की को मारना शुरू कर दिया उसके साथ ससुर और ननद है सपने में लड़की को मिल कर पीटा और उसका गला घोटने का प्रयास किया लाते मारे गए जब हमें हमारी बेटी का फोन आया तो यह सब हमारे से बर्दाश्त नहीं हुआ और हम अपनी बेटी को लेने चले गए बहुत बुरी हालत में हम अपनी लड़की को वहां से लेकर आए अब हमने पुलिस को शिकायत दी है। लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है अब  देखना होगा कि इस दहेज पीड़िता पर हो रहे जुल्मो पर पुलिस इसके ससुराल वालों पर क्या एक्शन लेगी ओर कितनी जल्दी इसे इंसाफ दिलवाएगी।

बाइट   जयपाल लड़की का पिता फ़ाइल 4

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.