यमुनानगर: रादौर के गुमथला राव गांव स्थित देश के इकलौते इंकलाब मंदिर में सोमवार को शहीदी दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने हवन यज्ञ करके देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की.
मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका पालन किया जा रहा है. इसी के चलते शहीदी दिवस कार्यक्रम को स्थगित कर केवल कुछेक सदस्यों के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया.
एडवोकेट वरयाम सिंह ने कहा कि हवन यज्ञ कर जहां अमर शहीदों को नमन किया गया. वहीं कोरोना वायरस से पुरे राष्ट्र के बचाव के लिए यज्ञ में आहुति डालकर ईश्वर से प्रार्थना की गई.
वहीं इंकलाब मंदिर टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है. उसे फॉलो करें और अपने और दूसरे लोगों का भी बचाव करें.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील: सिर्फ आवश्यक सेवा में शामिल लोगों को मिल रही एंट्री