यमुनानगर: भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर हुए विवाद पर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा काफी हाई है. इस मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwarpal Gujjar on Aam aadmi party) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी सरकार की इस तरह की हरकत प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजिंदर बग्गा के सवाल उठाने पर पंजाब में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी जाती है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अधिकारों की बात आम आदमी पार्टी करती है और वही पार्टी अधिकारों का हनन भी करती है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सही शब्दों में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि एक सरकार को सहनशील होना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता द्वारा (Kanwarpal Gujjar on Aam aadmi party) भाजपा को गुंडों की पार्टी वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह गुंड़ों की पार्टी किसकी है, इसका फैसला तो समाज करेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां सबको बोलने का पूरा हक है और आज तक किसी के बोलने पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा सहनशीलता का परिचय दिया है. लेकिन यह लोग एक ही ट्वीट पर बौखला गए.
इसके साथ ही उन्होंने वीर सावरकर (Kanwarpal Gujjar on Veer Savarkar) के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने देश की आजादी की लड़ाई के लिए जो अत्याचार सहे हैं, उसे हमें भूलना नहीं चाहिए. उन्होंनेक हा कि वीर सावरकर एक महान पुरुष थे. मेरा उनके प्रति विश्वास है. निश्चित तौर पर पहले भी उनको पाठ्यक्रम में पढ़ाया गया, आज भी पढ़ाया जा रहा है और आगे भी पढ़ाया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों की उनके प्रति श्रद्धा है. बहुत कम लोग है ऐसे हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए इस प्रकार का जीवन जीया था. बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री रविवार को डीएवी गर्ल्स कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने छात्राओं का मंच से हौसला बढ़ाया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
ये भी पढ़ें: KARNAL: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला, वीडियो बनाकर किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस