यमुनानगर: प्रदेशभर में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में यमुनानगर में किसान यूनियन के नेता भी जिला सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस धरने के दूसरे दिन साढौरा हलके से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी भी किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.
राजपाल भूखड़ी ने कहा कि बीजेपी से पहले जब हरियाणा में 10 साल कांग्रेस की सरकार रही थी. तब किसानों का सरकार ने पूरा ध्यान रखा और उस कार्यकाल के दौरान किसानों ने एक दिन भी धरना-प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार आई है तब से किसान कमजोर होता जा रहा है और नए अध्यादेश लागू कर सरकार ने किसानों के साथ बहुत अत्याचार किया है.
उन्होंने कहा कि हम हरदम किसानों के साथ हैं और किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. बता दें कि, यमुनानगर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में किसान यूनियन का आंदोलन जारी है. किसान सरकार से नए अध्यादेशों को वापस लेने की मांग पर अढ़े हुए हैं. किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वो 20 सितंबर को बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!