यमुनानगर: कृषि कानूनों को लेकर अब सरकार भी सड़कों पर उतर रही है. सरकार कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैलियां निकाल रही हैं. लेकिन ज्यादातर जगह इन रैलियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ यमुनानगर में भी देखने को मिला.
बता दें कि यमुनानगर के छछरौली से शिक्षा मंत्री ट्रैक्टर रैली को लेकर निकले, लेकिन जैसे ही उन्हें ये पता चला कि आगे कुछ किसान उनकी रैली को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हैं, तो मंत्री ट्रैक्टर से उतरकर कार में स्वार हो गए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं
वहीं जैसे ही ये ट्रैक्टर रैली मानकपुर के पास पहुंची तो भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और रैली को काले झंडे दिखाए. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद था और हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार था.
वहीं रैली का विरोध करने वाले किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंत्री जी की रैली में जो ट्रैक्टर शामिल थे वो ज्यादातर माइनिंग जोन के ट्रैक्टर थे, जबकि असली किसान तो उनका विरोध करने के लिए एकजुट हुए हैं.