सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान पर रादौर में भी किसानों ने बुबका चौक पर सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग को जाम रखा. इस मौके पर किसानों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी भी की. किसानों के इस भारत बंद का समर्थन कई राजनितिक दलों के आलावा कई संगठनों ने भी दिया.
किसानो के धरना प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद रही. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि दिल्ली में जारी आंदोलन के आज चार महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसके तहत आज यहां हाईवे पर जाम लगाया गया है.
ये भी पढ़िए: हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में आठ जगह सड़क मार्ग जबकि एक जगह रेल मार्ग जाम किया गया है. उन्होंने कहा कि आज शांति प्रिय ढंग से शाम 6 बजे तक भारत बंद जारी रहेगा. वहीं किसान नेता प्यारे लाल तंवर ने कहा कि जब तक सरकार इन तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.