ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असरः अवैध खनन के रोकने के लिए पंचायत विभाग ने नैनावली गांव में पुलिस चौकी बनाने के लिए लिखा डीसी को पत्र - POLICE CHOWKI DEMAND IN NAINAVALI

अवैध खनन के खिलाफ ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशिक किये जाने के बाद उसका असर (etv news impact in yamunanagar) दिखाई दिया है. खबर के बाद यमुनानगर के गांव नैनावली में अवैध खनन रोकने के लिए पंचायत विभाग ने पुलिस चौकी बनाने के लिये डीसी को पत्र लिखा है. बता दें कि गांव में खनन माफिया ने पंचायती और शमशान की जमीन को भी खोदकर बेच डाला है.

illegal mining in yamunanagar
नैनावली में पुलिस चौकी खोलने के लिये डीसी को लिखा पत्र
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:33 PM IST

यमुनानगरः यमुनामनगर के नैनावाली गांव में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ ईटीवी भारत ने खबर (illegal mining in yamunanagar) दिखाई थी जिसके बाद प्रशासन जागा है. खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिये जल्द ही गांव में पुलिस चौकी बनायी जायेगी. पंचायत विभाग ने गांव में चौकी बनाने के लिये जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है. गांव में चौकी बनाने की जरुरत इसलिये पड़ी क्योंकि खनन माफिया नें पंचायती और श्मशान की जमीन पर ही अवैध माइनिंग शुरू कर दी थी. गांव वालों का आरोप है कि अवैध खनन करके माफिया (mining mafia in yamunanagar) ने खूब रुपये कमाये.

अवैध खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज उठाई थी जिसके विरोध में रोष (protest in yamunanagar) जताया था. ग्रामीणों ने मांग की थी अवैध खनन को रोकने के लिये गांव में पुलिस चौकी बनाई जाये. उन्होंने बताया था कि खनन माफिया को रोकते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों के विरोध और मांग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाये जाने के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जागे.

illegal mining in yamunanagar
नैनावली में पुलिस चौकी खोलने के लिये डीसी को लिखा पत्र

पंचायत विभाग ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित (police chowki in nainavali village yamunanagar) करने की मांग की है. यमुनानगर में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. खनन माफिया अवैध खनन कर जहां सरकारी जमीनों को खोद कर अपनी जेबें भर रहा है वहीं राजस्व का नुकसान हो रहा है. अवैध माइनिंग कर खनन माफिया पंचायत भूमि और श्मशान भूमि को ही खोदकर बेच रहा था. नैनावाली के ग्रामीण कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके थे.

लेकिन खनन माफिय बेरोक-टोक रात के अंधेरे में खनन करने में जुटा था. कोई भी कार्रवाई ग्रामीणों की मांगों गर नहीं हो रही थी. फिर उनकी आवाज को ईटीवी भारत ने बुलंद किया. ईटीवी की खबर के बाद पंचायत विभाग जागा और अब पत्र लिख कर डीसी से चौकी बनाने की मांग की. खंड विकास एवं पंचायत विभाग ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने कहा कि कई बार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की. लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहा.

illegal mining in yamunanagar
नैनावली में पुलिस चौकी खोलने के लिये डीसी को लिखा पत्र

विभाग के कर्मचारी रात में खनन माफिया को रोकने जाएं तो वो सुरक्षित नहीं होगा. इसलिए यहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाए ताकि अवैध खनन करने वालों पर लगाम लग सके. बता दें कि गांव के श्मशान घाट की लगभग 2 कनाल भूमि खनन माफिया ने जबरदस्ती खोद डाली थी. इसके अलावा 1 एकड़ पंचायती भूमि में भी खनन किया था.

इसे भी पढें- पंचायत और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन, सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध

यमुनानगरः यमुनामनगर के नैनावाली गांव में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ ईटीवी भारत ने खबर (illegal mining in yamunanagar) दिखाई थी जिसके बाद प्रशासन जागा है. खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिये जल्द ही गांव में पुलिस चौकी बनायी जायेगी. पंचायत विभाग ने गांव में चौकी बनाने के लिये जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है. गांव में चौकी बनाने की जरुरत इसलिये पड़ी क्योंकि खनन माफिया नें पंचायती और श्मशान की जमीन पर ही अवैध माइनिंग शुरू कर दी थी. गांव वालों का आरोप है कि अवैध खनन करके माफिया (mining mafia in yamunanagar) ने खूब रुपये कमाये.

अवैध खनन माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने आवाज उठाई थी जिसके विरोध में रोष (protest in yamunanagar) जताया था. ग्रामीणों ने मांग की थी अवैध खनन को रोकने के लिये गांव में पुलिस चौकी बनाई जाये. उन्होंने बताया था कि खनन माफिया को रोकते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों के विरोध और मांग को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाये जाने के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जागे.

illegal mining in yamunanagar
नैनावली में पुलिस चौकी खोलने के लिये डीसी को लिखा पत्र

पंचायत विभाग ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित (police chowki in nainavali village yamunanagar) करने की मांग की है. यमुनानगर में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. खनन माफिया अवैध खनन कर जहां सरकारी जमीनों को खोद कर अपनी जेबें भर रहा है वहीं राजस्व का नुकसान हो रहा है. अवैध माइनिंग कर खनन माफिया पंचायत भूमि और श्मशान भूमि को ही खोदकर बेच रहा था. नैनावाली के ग्रामीण कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके थे.

लेकिन खनन माफिय बेरोक-टोक रात के अंधेरे में खनन करने में जुटा था. कोई भी कार्रवाई ग्रामीणों की मांगों गर नहीं हो रही थी. फिर उनकी आवाज को ईटीवी भारत ने बुलंद किया. ईटीवी की खबर के बाद पंचायत विभाग जागा और अब पत्र लिख कर डीसी से चौकी बनाने की मांग की. खंड विकास एवं पंचायत विभाग ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने कहा कि कई बार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की. लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहा.

illegal mining in yamunanagar
नैनावली में पुलिस चौकी खोलने के लिये डीसी को लिखा पत्र

विभाग के कर्मचारी रात में खनन माफिया को रोकने जाएं तो वो सुरक्षित नहीं होगा. इसलिए यहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाए ताकि अवैध खनन करने वालों पर लगाम लग सके. बता दें कि गांव के श्मशान घाट की लगभग 2 कनाल भूमि खनन माफिया ने जबरदस्ती खोद डाली थी. इसके अलावा 1 एकड़ पंचायती भूमि में भी खनन किया था.

इसे भी पढें- पंचायत और श्मशान घाट की भूमि पर अवैध खनन, सुनवाई न होने पर ग्रामीणों का विरोध

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.