ETV Bharat / state

यमुनानगर में एक हफ्ते में स्नेचिंग की चौथी वारदात, पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से छीने कान के झुमके

बुजुर्ग महिला ने बताया कि बदमाश ने उससे पूछा था कि क्या कोई यहां इंग्लैंड का व्यक्ति रहता है. जिस पर उसने मना कर दिया. मना कर वो जैसे ही मुड़ने लगीं, तो बदमाश ने धक्का देकर कानों के झुमके झपट लिए

yamunanagar snatching
पता पूछने के बहाने बुजुर्ग से छीने कान के झुमके
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:07 PM IST

यमुनानगर: यमुनानगर में चेन स्नेचर्स बैखोफ घूम रहे हैं. एक हफ्ते में हुई चौथा चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इस बार चेन स्नेचर्स बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बाहने उसके घर में घुसे और मौका देखकर कान के झुमके छीनकर फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

पीड़ित बुजुर्ग महिला विमला रानी ने 70 साल की है. उसने बताया कि वो संतपुरा गुरुद्वारे के पीछे दर्शन गली में रहती है. वो धूप सेक कर घर लौटी ही थी कि दो बदमाश उससे किसी का पता पूछने आए. एक बाइक पर बैठा और दूसरा घर के दरावजे पर खड़ा था. इससे पहले की वो बदमाश के पूछे सवाल का जवाब दे पाती. बदमाश ने उसके कानों से सोने के झुमके छीन लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में आंध्रा बैंक का ATM काटकर लाखों रुपए की लूट

बुजुर्ग महिला ने बताया कि बदमाश ने उससे पूछा था कि क्या कोई यहां इंग्लैंड का व्यक्ति रहता है. जिस पर उसने मना कर दिया. मना कर वो जैसे ही मुड़ने लगी, तो बदमाश ने धक्का देकर कानों के झुमके झपट लिए. वही सूचना मिलने पर सीआईए और थाना शहर की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी को कब्जे में लेकर अज्ञात स्नैचर्स की तलाश शुरू कर दी है.

हफ्ते में स्नेचिंग की चौथी घटना
गौरतलब है कि ये शहर में पिछले एक हफ्ते में हुई चेन स्नेचिंग की चौथी घटना है. अभीतक यमुनानगर पुलिस किसी भी स्नेचर को पकड़ तो दूर पहचान तक नहीं पाई है.

यमुनानगर: यमुनानगर में चेन स्नेचर्स बैखोफ घूम रहे हैं. एक हफ्ते में हुई चौथा चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इस बार चेन स्नेचर्स बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बाहने उसके घर में घुसे और मौका देखकर कान के झुमके छीनकर फरार हो गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

पीड़ित बुजुर्ग महिला विमला रानी ने 70 साल की है. उसने बताया कि वो संतपुरा गुरुद्वारे के पीछे दर्शन गली में रहती है. वो धूप सेक कर घर लौटी ही थी कि दो बदमाश उससे किसी का पता पूछने आए. एक बाइक पर बैठा और दूसरा घर के दरावजे पर खड़ा था. इससे पहले की वो बदमाश के पूछे सवाल का जवाब दे पाती. बदमाश ने उसके कानों से सोने के झुमके छीन लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में आंध्रा बैंक का ATM काटकर लाखों रुपए की लूट

बुजुर्ग महिला ने बताया कि बदमाश ने उससे पूछा था कि क्या कोई यहां इंग्लैंड का व्यक्ति रहता है. जिस पर उसने मना कर दिया. मना कर वो जैसे ही मुड़ने लगी, तो बदमाश ने धक्का देकर कानों के झुमके झपट लिए. वही सूचना मिलने पर सीआईए और थाना शहर की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी को कब्जे में लेकर अज्ञात स्नैचर्स की तलाश शुरू कर दी है.

हफ्ते में स्नेचिंग की चौथी घटना
गौरतलब है कि ये शहर में पिछले एक हफ्ते में हुई चेन स्नेचिंग की चौथी घटना है. अभीतक यमुनानगर पुलिस किसी भी स्नेचर को पकड़ तो दूर पहचान तक नहीं पाई है.

Intro:एंकर : यमुनानगर में बेख़ौफ़ हुए स्नैचर्स।ताजा मामला दर्शन गली का है।जहाँ घर के अंदर घुस 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दोनो कानों से सोने की बालियां छीन कर फ़रार हो गए।वही स्नैचर्स की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फ़ुटेज को कब्जे में लेकर स्नैचर्स की तलाश शुरू कर दी है ।Body:वीओ सी सी टीवी में दिख रही स्नेचनिंग कि ये वारदात हरियाणा के यमुनानगर की है ।जिसमे एक बुजुर्ग महिला जो कि गली में आसपड़ोस वालो के साथ धूप सेंकने बैठी थी और वहाँ से उठ जब अपने घर की तरफ गयी।तभी दो बाइक सवार आये और उनमें से एक बाइक सवार बुजुर्ग महिला के घर के गेट पर कुछ देर तक बातचीत करता और फिर मौका पाकर बुजुर्ग महिला को धक्का देकर उसकी सोने की बालियां छीन फरार हो गए।

वीओ बुजुर्ग महिला विमला रानी ने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो संतपुरा गुरुद्वारा के पीछे दर्शन गली में रहती है ।आज बाइक सवारों ने उनके कानों की बालियां झपट ली। बाइक सवारों ने उससे पता पूछा। जैसे ही वह बात करने लगी, उसके कानों पर झपटा मारकर बालियां निकाल ली और फरार हो गए।विमला रानी घर के बाहर ही धूप में बैठी हुई थी। शाम को वह वापस जाने लगी, तो बाइक पर दो युवक आए। एक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा विमला के पीछे उनके गेट तक पहुंचा। उसने विमला से पूछा कि यहां पर कोई इंग्लैंड के व्यक्ति भी रहते हैं। जिस पर उन्होंने मना कर दिया। मना कर वह जैसे ही मुड़ने लगी, तो युवक ने धक्का देकर उसके कानों की बालियां झपट ली। महिला का कहना है उन्होंने मुझे इस लिए धक्का दिया कि बुजुर्ग है उठ न पाए। वही इस घटना के बाद वो बहुत डर गई उन्हें कुछ और गलत होने का एहसास हो रहा था।रोते रोते महिला ने पूरी घटना बताई।वही मौके पर सीआईए और थाना शहर की टीमें पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी को कब्जे में लेकर अज्ञात स्नैचर्स की जांच शुरू कर दी है।वही सीसीटीवी देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि स्नैचर्स कितने बेख़ौफ़ है और अब बुज़ुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बना रहे है ।

बाइट विमला रानी स्नेचिंग की घटना के बारे जानकारी देती हुई।Conclusion:पिछले कुछ दिनों से ऐसे स्नेचिंग की घटनाएं यमुनानगर में बढ़ती जा रही हैं लेकिन पुलिस अभी तक एक भी स्नैचिंग की वारदात को ट्रेस नहीं कर पाई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.