यमुनानगर: यमुनानगर में चेन स्नेचर्स बैखोफ घूम रहे हैं. एक हफ्ते में हुई चौथा चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. इस बार चेन स्नेचर्स बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बाहने उसके घर में घुसे और मौका देखकर कान के झुमके छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित बुजुर्ग महिला विमला रानी ने 70 साल की है. उसने बताया कि वो संतपुरा गुरुद्वारे के पीछे दर्शन गली में रहती है. वो धूप सेक कर घर लौटी ही थी कि दो बदमाश उससे किसी का पता पूछने आए. एक बाइक पर बैठा और दूसरा घर के दरावजे पर खड़ा था. इससे पहले की वो बदमाश के पूछे सवाल का जवाब दे पाती. बदमाश ने उसके कानों से सोने के झुमके छीन लिए और बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में आंध्रा बैंक का ATM काटकर लाखों रुपए की लूट
बुजुर्ग महिला ने बताया कि बदमाश ने उससे पूछा था कि क्या कोई यहां इंग्लैंड का व्यक्ति रहता है. जिस पर उसने मना कर दिया. मना कर वो जैसे ही मुड़ने लगी, तो बदमाश ने धक्का देकर कानों के झुमके झपट लिए. वही सूचना मिलने पर सीआईए और थाना शहर की टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सीसीटीवी को कब्जे में लेकर अज्ञात स्नैचर्स की तलाश शुरू कर दी है.
हफ्ते में स्नेचिंग की चौथी घटना
गौरतलब है कि ये शहर में पिछले एक हफ्ते में हुई चेन स्नेचिंग की चौथी घटना है. अभीतक यमुनानगर पुलिस किसी भी स्नेचर को पकड़ तो दूर पहचान तक नहीं पाई है.