यमुनानगर: हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए डीसी मुकुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जगरूकता वाहन को रवाना किया.
रोजाना 5 गांवों को किया जाएगा कवर
ये वैन हर विधानसभा में जाएगी और रोजाना 5 गांवों को कवर करगी. इस जारूकता वैन के जरिए लोगों को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को बताया जाएगा और मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. ये प्रोग्राम आज से 23 दिन तक लगातार चलेगा.
ये भी पढ़ें: 2014 में जिन सीटों पर जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम था जानिए उन सीटों पर अब क्या हैं समीकरण ?
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम
21 अक्तूबर को मतदान होगा
24 अक्टूबर को मतगणना
4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है