यमुनानगर: जिले के बेलगढ़ इलाके में खनन का काम जोरों शोरों पर होता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने यमुना नदी पर उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी फोर्स लगा रखी है ताकि यमुना नदी से अवैध खनन ना हो सके, लेकिन यही पोस्ट रविवार को हरियाणा के बेलगढ़ में दाखिल होकर क्रेशर से खनन सामग्री ले जा रहे ट्रकों को रोककर उनसे पूछताछ करने लग गई.
जानकारी के मुताबिक यूपी पीएसी की टीम ने एक ट्रक के चालक को पीटा भी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और मामला हरियाणा पुलिस को बता दिया. मामला हरियाणा पुलिस तक आते ही हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों से पूछताछ करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी फोर्स के दस कर्मचारियों को मौके पर ही रोककर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी.
देखते ही देखते हालात ऐसे बन गए कि उन्हें पूछताछ के लिए प्रताप नगर थाने में ले जाने के लिए हरियाणा पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद आला अधिकारियों से बात की तो दो प्रदेशों की पुलिस का मामला होने के कारण वहीं पर ही इस मामले को हल करने की बात कही गई. यमुनानगर के एसपी, एसडीएम सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने लग गए.
ऐसे में उत्तर प्रदेश की तरफ से भी एसडीएम और पुलिस के अधिकारी मौके पर आ गए. यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत में जो निकलकर सामने आएगा. पुलिस उसी के अनुसार कार्रवाई करेगी.
वहीं देवधर गांव के सरपंच ओंकार सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस ऐसे ही हरियाणा के खनन कारोबारियों को परेशान करती रहती है. कई बार इनकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. आज जब उन्होंने ट्रक चालकों को रोककर पूछताछ की तो ट्रक चालकों ने प्रशासन से मिली हुई इजाजत के कागज दिखा दिया, लेकिन यूपी पुलिस ने उनको जबरन ले जाने लगी. इसलिए ग्रामीणों ने हरियाणा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: करनाल: दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक चालक की मौत
हालांकि इस मामले में यमुनानगर के एसपी ने साफ कर दिया कि उनके पास इन पुलिस कर्मचारियों की शिकायत आ चुकी है और वे उस पर कार्रवाई करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन ये बात भी सामने आई है कि यमुना नदी के बीच की पैमाइश सही ढंग से अभी होनी बाकी है. वो इस मामले में अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं.
हालांकि ये विवाद हरियाणा की सीमा के 2 किलोमीटर के अंदर आने पर उत्पन्न हुआ था. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पुलिस पर कई प्रकार के आरोप हरियाणा पुलिस ने लगाए हैं. अब देखना ये है कि दो प्रदेशों के इस मामले को लेकर क्या निकल कर सामने आता है.