यमुनानगर: देवधर गांव में विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. ये सामुदायिक केंद्र 1 करोड़ 16 लाख की लागस से बनकर तैयार होगा.
देवधर में सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास
कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि सामुदायिक केंद्र के लिए अभी 85 लाख रुपए दिए गए हैं और बहुत जल्द इसे बनाकर लोगों को सौंपा जाएगा. इस दौरान बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. पार्टी हर मामले में सक्रिय है. इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की ही जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी और ज्यादा बहुमत से जीतेंगे.
कंवरपाल गुर्जर ने किया जीत का दावा
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी में पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक किसी के बीच भी कोई विवाद नहीं है. बीजेपी में वही होता है जो कार्यकर्ता चाहते हैं लेकिन जिस पार्टी में परिवारवाद होता है. वहां काबिलियत और कार्यकर्ताओं की कोई नहीं सुनता है.
ये भी पढ़ें- 15 सितंबर के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिए बड़े संकेत
देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है बीजेपी
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज बीजेपी के साथ दूसरी पार्टियों के नेता जुड़ रहे हैं. जिससे साफ है कि बीजेपी की विचारधारा को हर कोई पसंद कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पुराने नेता दर्शन खेड़ा ने भी बीजेपी में आस्था दिखाते हुए बीजेपी में हो चुके हैं. जिससे साफ है कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बन चुकी है.