यमुनानगर: लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी अब विधानसभा चुनाव में भी अपने विजय रथ को सरपट दौड़ाना चाहती है. इसके लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 75 प्लस सीटें जीतने का टारगेट रखा गया है.
सीएम करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की करने के लिए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल कमान संभालते दिखाई देंगे. आचार संहिता लगने से पहले सीएम मनोहर लाल जनता के बीच बीजेपी के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे. राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि सीएम जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे. जो 16 अगस्त से शुरू होगी और आचार संहिता लागू होने तक जारी रहेगी. सीएम की जन आशीर्वाद रथ यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर पहुंचेगी.
जनता के बीच जाएंगे सीएम
जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए सीएम जनता के बीच जाएंगे और उन तक बीजेपी की नीतियां और योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे.