यमुनानगर: रादौर के छोटाबांस में सरकारी डिपो पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम को स्टॉक के आधार पर डिपो में कई खाद्य सामग्री कम और ज्यादा मिली.
बता दें कि रादौर के छोटाबांस में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरकारी राशन के डिपो पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने करीब 2 घंटे वहां रखे स्टॉक गहनता की जांच की और डिपो संचालक से भी पूछताछ की. जांच के दौरान टीम को डिपो से कई क्विंटल आटा और कुछ अन्य सामग्री कम मिले.
सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल सब इन्स्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया की उन्हें गुप्त सूत्रों के आधार पर सुचना मिली थी कि छोटाबांस के डिपो संचालक अमनदीप के पास काफी मात्रा में अवैध रूप से रखा, गेहूं, आटा और तेल मिलेगा. जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रोशन लाल को साथ लेकर डिपो पर स्टॉक की जांच की गई.
जांच के बाद 5 क्विंटल 22 किलो आटा और पांच लीटर सरसो का तेल कम पाया गया, जबकि नमक 15 किलो अधिक पाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और जो कार्रवाई बनेगी वो की जाएगी. वहीं डिपू होल्डर अमनदीप ने भी इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो एक समाजसेवी व्यक्ति है. उन्होने राशन वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी
उन्होंने बताया कि गांव मेंं जरूरतमंद लोगों के पास आटा और अन्य सामान खत्म होने पर उन्हे राशन समय से पहले देकर उनकी मदद जरूर करते हैं. वो हर जांच के लिए तैयार है.