यमुनानगर: नशे पर रोक लगाने के लिए यमुनानगर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. सीआईए टू की टीम को एक अहम कामयाबी मिली है. सीआईए टू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस टीम को उम्मीद है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. नशे की तस्करी कहां-कहां हो रही थी. किन-किन राज्यों से इस तस्करी के तार जुड़े हैं. फिलहाल इन सब मामलों की जांच में जुटी है.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड पर ले लिया है. आरोपी युवक का नाम शकील खान है. आरोपी दरभंगा (बिहार) का रहने वाला है. शकील इन दिनों दिल्ली के नागलोई में रह रहा था.