जींद: खनौरी बॉर्डर पर बीते कई माह से किसान मोर्चे का आंदोलन जारी है. वहां पर बीते दिनों बीमार हुए एक किसान की शनिवार रात पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक किसान 80 वर्षीय जग्गा सिंह (पुत्र दरबार सिंह) निवासी गोदारा बाजाखाना जिला फरीदकोट का रहने वाला था. वहीं आमरण अनशन के 48वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
10 महीने से किसान अंदोलन में था मौजूदः जानकारी देते हुए किसान नेता लखविंदर औलख ने बताया कि किसान जग्गा सिंह बीते करीब 10 महीने से लगातार खनौरी बॉर्डर पर किसानों के लिए मोर्चे पर डटे हुए थे. पिछले दिनों बीमार पड़ने पर उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी. यहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने चेकअप करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान शनिवार रात को किसान की मौत हो गई. मृतक किसान के पांच लड़के और एक लड़की है.
कई किसानों की हो चुकी है मौतः किसान नेता लखविंदर औलख ने बताया कि बीते 11 महीने से बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है. हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा अभी तक नहीं है. किसानों ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों की मौत हो रही है, लेकिन इसके बावजूद राज्य और केंद्र सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है.