यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में कार में आग (car fire in yamunanagar) लगाने वाले कांवड़ियोंं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रादौर पुलिस ने कांवड यात्रा के दौरान कार से टक्कर लगने के बाद कुछ कांवड़ियोंं ने रोड जाम करने के साथ ही कार में आग लगा दी थी. घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. घटना 25 जुलाई की बताई जा रही है.
रादौर पुलिस ने करनाल के निगदू गांव के रहने वाले आदित्य, पसताना गांव के निवासी सूरज उर्फ मोनू और दीपक को गिरफ्तार किया है. जिस कार से कांवड़ियों को टक्कर लगी थी आरोपियों ने उनके चालक का मोबाइल भी चोरी कर लिया था. बता दें कि इस केस में चोरी की धारा जोड़ दी गई (Kanwariyas set fire to car in Yamunanagar) है. वहीं आरोपियों से मोबाइल रिकवर करने और गहनता से पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है.
यह भी पढ़ें-HARYANA: सड़क हादसे में 3 कांवड़िये घायल, हाईवे जाम कर कार को किया आग के हवाले
रादौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि 25 जुलाई को अज्ञात कांवड़ियों पर धारा-148, 149, 186, 283, 435 और 427 के तहत केस दर्ज किया था. उन्हे सूचना मिली थी कि लाड़वा रादौर रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक कार चालक ने कांवड़ियों को टक्कर (Kanwariya arrested in Radaur) मार दी है और चालक कार छोड़कर फरार हो (Kanwariya arrested in Yamunanagar) गया. इस बात से गुस्साए कांवड़ियों के अन्य साथियों ने कार तोड़ दी और उसमें आग लगा दी थी. साथ ही रोड को जाम कर दिया था. सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे थे. फायर बिग्रेड की गाड़ी को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया और जाम खुलवाया गया था.