ETV Bharat / state

यमुनानगर में 10 नवंबर को आशा वर्कर्स करेंगी शिक्षा मंत्री के घर का घेराव - आशा वर्कर्स प्रदर्शन कंवर पाल गुर्जर यमुनानगर

यमुनानगर में आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा वर्कर्स ने 10 नवंबर को शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करने की चेतावनी भी दी.

asha workers will protest against kanwar pal gujjar in yamunanagar on November 10
यमुनानगर में 10 नवंबर को आशा वर्कर्स करेंगी शिक्षा मंत्री के घर का घेराव
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:22 PM IST

यमुनानगर: अपनी लंबित मांगों को लेकर आशा वर्कर्स प्रदेश भर में लगातार आंदोलनरत हैं. वहीं बृहस्पतिवार को यमुनानगर में आशा वर्कर्स ने शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर को चेतावनी दी है कि आगामी 10 नवंबर को वो शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करेंगीं.

आशा वर्कर्स का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार को कई बार अवगत करवा चुकी हैं. इससे पहले भी वो करनाल में सीएम आवास का घेराव करने पहुंची थी. जहां पर आशा वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसके बारे में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यमुनानगर में 10 नवंबर को आशा वर्कर्स करेंगी शिक्षा मंत्री के घर का घेराव

आशा वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान नीरू बाला ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने जोखिम भत्ते की मांग उठाई थी, लेकिन जोखिम भत्ता तो देना दूर की बात, सरकार तो उनकी वेतन भी सही समय पर नहीं दे रही. जिसकी वजह से उन्हें परिवार चलाने मुश्किल हो रहे हैं. ऐसे में वे जाएं तो कहां जाएं और ऊपर से सरकार नए नए कानून ठोक रही है. जिसके चलते वे एक बार फिर सरकार का घेराव करने को मजबूर हैं.

फिलहाल आशा वर्कर्स ने आगामी 10 नवंबर को शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव की चेतावनी दे दी है. देखना होगा सरकार इससे पहले इनकी मांगों पर गौर फरमाती है या नहीं. आशा वर्कर्स का कहना है कि यदि अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो वे इसके बाद और कड़ा कदम उठाएंगी और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगी. उनका कहना है कि वे अपनी मांगों पर तब तक खड़ी रहेंगी जब तक सरकार नहीं मानती.

ये भी पढ़ें:सदन में उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से पर पंजाब के कब्जे का मुद्दा

यमुनानगर: अपनी लंबित मांगों को लेकर आशा वर्कर्स प्रदेश भर में लगातार आंदोलनरत हैं. वहीं बृहस्पतिवार को यमुनानगर में आशा वर्कर्स ने शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर को चेतावनी दी है कि आगामी 10 नवंबर को वो शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करेंगीं.

आशा वर्कर्स का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार को कई बार अवगत करवा चुकी हैं. इससे पहले भी वो करनाल में सीएम आवास का घेराव करने पहुंची थी. जहां पर आशा वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसके बारे में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यमुनानगर में 10 नवंबर को आशा वर्कर्स करेंगी शिक्षा मंत्री के घर का घेराव

आशा वर्कर्स यूनियन के जिला प्रधान नीरू बाला ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने जोखिम भत्ते की मांग उठाई थी, लेकिन जोखिम भत्ता तो देना दूर की बात, सरकार तो उनकी वेतन भी सही समय पर नहीं दे रही. जिसकी वजह से उन्हें परिवार चलाने मुश्किल हो रहे हैं. ऐसे में वे जाएं तो कहां जाएं और ऊपर से सरकार नए नए कानून ठोक रही है. जिसके चलते वे एक बार फिर सरकार का घेराव करने को मजबूर हैं.

फिलहाल आशा वर्कर्स ने आगामी 10 नवंबर को शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव की चेतावनी दे दी है. देखना होगा सरकार इससे पहले इनकी मांगों पर गौर फरमाती है या नहीं. आशा वर्कर्स का कहना है कि यदि अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो वे इसके बाद और कड़ा कदम उठाएंगी और इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगी. उनका कहना है कि वे अपनी मांगों पर तब तक खड़ी रहेंगी जब तक सरकार नहीं मानती.

ये भी पढ़ें:सदन में उठा हरियाणा विधानसभा के हिस्से पर पंजाब के कब्जे का मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.