यमुनानगर: दो दिन पहले पश्चिमी यमुना नहर में दो बच्चे डूब गए थे. जिनका शव आज मिला है. इन्ही दोनों शव को लेकर सिविल अस्पताल आई एंबुलेंस गड्ढे में फंस गई. मोर्चरी के बाहर एंबुलेंस कीचड़ में करीब 1 घंटे तक धंसी रही. कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनूप गोयल भी मौके पर पहुंचे. जब एंबुलेंस ड्राइवर से इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गई तो वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए. हालांकि कैमरे के पीछे उसका कहना था कि वो प्राइवेट कर्मचारी है. जिसके चलते वो कैमरे पर कुछ नहीं कह सकता.
मृतक बच्चों के परिजनों से इस बारे में बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. बता दें कि 28 मई को तीन दोस्त नहाने के लिए पश्चिम यमुना नहर पर गए थे. जहां दो दोस्त सौरव और सुमित पानी में बह गए थे. जिसके बाद उनकी लगातार तलाश जारी थी. आज इनका दोनों का शव मिल गया है.