ETV Bharat / state

'इस घटना ने समूचे देश को हिला कर रख दिया है, पूरा देश गुस्से से उबल रहा है'

जम्मू कश्मीर में हुए आंतकवादी हमले के बाद देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज यमुनानगर में भी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए गए.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर
author img

By

Published : Feb 17, 2019, 8:30 PM IST

यमुनानगर: जम्मू कश्मीर में हुए आंतकवादी हमले के बाद देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज यमुनानगर में भी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए गए. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस घटना ने समूचे देश को हिला कर रख दिया है.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर
undefined

पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपने नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर, सही समय पर हमारी सेना, हमारी सरकार इनको जवाब जरूर देगी. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 'मैं इसको युद्ध के जरिए से नहीं देखता और मैं युद्ध के पक्ष में नहीं हूं, देश में प्रधानमंत्री हैं, सेना के अध्यक्ष हैं, तो निर्णय उन्हीं को लेना है, हमनें तो अपना भाव प्रकट किया है और पूरा देश प्रकट कर रहा है'.

यमुनानगर: जम्मू कश्मीर में हुए आंतकवादी हमले के बाद देश भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज यमुनानगर में भी पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किए गए. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस घटना ने समूचे देश को हिला कर रख दिया है.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर
undefined

पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें अपने नेतृत्व पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर, सही समय पर हमारी सेना, हमारी सरकार इनको जवाब जरूर देगी. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 'मैं इसको युद्ध के जरिए से नहीं देखता और मैं युद्ध के पक्ष में नहीं हूं, देश में प्रधानमंत्री हैं, सेना के अध्यक्ष हैं, तो निर्णय उन्हीं को लेना है, हमनें तो अपना भाव प्रकट किया है और पूरा देश प्रकट कर रहा है'.

SLUG.            TRIBUTE@YNR
REPORTER.   RAJNI SONI
LOCATION.    YAMUNANAGAR
FEED BY.        WETRANSFER

TOTAL FILES.   03

Download link 
https://we.tl/t-5psmuSzBfZ
3 files 
tribute@ynr 1.wmv 
tribute@ynr 3.wmv 
tributr@ynr 2.wmv 



एंकर।   यमुनानगर श्रद्धांजलि सभा एवं आतंकवाद के विरोध में बीजेपी का धरना।जिला यमुनानगर की औऱ से पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को *श्रद्धांजलि सभा* व आतंकवाद के विरोध में धरना दिया गया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कोई ठोस कदम उठाने की मांग की गई ।इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कवरपाल गुर्जर ने कहा कि पाकिस्तान की यह कायराना हरकत है जिसका हिंदुस्तान ठोस तरीके से जवाब देगा ।आतंकवाद के खिलाफ इस धरने में हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवंरपाल गुर्जर ,  यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ,  रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा , सढोरा के विधायक बलवंत सिंह ,  यमुनानगर जगाधरी नगर निगम के मेयर मदन लाल चौहान , सांसद रत्न लाल कटारिया  , हरकोफेड के चैयरमेन रामेश्वर चौहान ,  बीजेपी मीडिया प्रभारी समेत सेंकडो वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता है मौजूद।

 वीओ  वही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौधरी कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि बहुत ही दर्ददायी घटना है जो कुछ हुआ है पूरे देश में लोग बहुत ही ग़ुस्से में हैं और सभी को बहुत दुख है लेकिन हमें अपने नेतृत्व में पूरा विश्वास है  ओर निश्चित तौर पर , सही समय पर हमारी सेना ,  हमारी सरकार इनको जवाब ज़रूर देगी ।  मैं इसको युद्ध के ज़रिए से नहीं देखता ओर में युद्ध के पक्ष में नहीं हूँ ,  देश में प्रधानमंत्री है  , सेना के अध्यक्ष हैं तो निर्णय उन्होने लेना है  , हमने तो अपना भाव प्रकट किया है  और पूरा देश प्रकट कर रहा है ।  और जो निर्णय की बात है वो वही निर्णय लेंगे और सही निर्णय लेंगे और पाकिस्तान को सही जवाब देंगे ।

बाइट  कंवरपाल गुज्जर , हरियाणा विधानसभा स्पीकर फ़ाइल नंबर 02


वीओ   वही अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक बम्बई से गोहाटी तक देश की 130 करोड़ जनता ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है और प्रत्येक प्रदेश वासियों में भी देश के लिए जान की कुरबानी देने के लिए तैयार है ।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि इस देश की 130 करोड़ जनता  की ज़िम्मेदारी मेरी है और मैं  वो ज़िम्मेदारी निभाउंगा , पुलवामा में जो पाकिस्तान ने  गलती कर ली है इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा और उनके एक एक वारदात को चुन चुन कर हिसाब लिया जाएगा आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी पाकिस्तान की  चारों ओर से घोर निंदा कर रहा है और पाकिस्तान को एक टेररिस्ट का दर्जा देने की माँग आज संसार से उठने लगी है ये सब क़दम आदरणीय प्रधानमंत्री जी की बैठक में  चर्चा हुई है और सोच विचार अब चल रहा है प्रधानमंत्री  भी इसके लिए क़दम उठाएंगे ,  हम उनकी टीम के  सदस्य हैं हम उनके साथ खड़े हैं और चट्टान की तरह  खड़े रहेंगे

बाइट।    रतन लाल कटारिया , अम्बाला सांसद फ़ाइल 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.