यमुनानगर: जिले में आज एडीजीपी अंबाला रेंज आलोक राय ने यमुनानगर के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इस दौरे के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को कई तरह की हिदायतें दी.
एडीजीपी अंबाला रेंज आलोक राय आज यमुनानगर पहुंचे और जिले के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी ने बताया कि अंबाला रेंज की स्थिति बिल्कुल ठीक है, लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करना चाहिए. रेंज में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, सबको सील किया गया है.
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में छूट मिलेगा या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि ये भी जनता पर निर्भर करता है. लोग नियमों का पालन करेंगे तो स्थिति और भी अच्छी होगी. जहां तक हिमाचल और यूपी से सटी सीमा की बात है, उन्होंने कहा कि वहां पर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
ये भी जानें- पंचकूला की कोरोना पॉजिटिव महिला को चंडीगढ़ पीजीआई ने भर्ती करने से किया इंकार
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की समस्या बहुत दिन पहले सामने आई थी, वो सब पुलिस प्रशासन के सहयोग से अब सभी शेल्टर होम में ही हैं. यमुनानगर प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए बेहद अच्छी व्यवस्था की है.
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 20 अप्रैल के बाद जो सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करेंगा, उस क्षेत्र को लॉकडाउन के नियमों में छुट दी जा सकती है.
आपको बता देंगे यमुनानगर में तीन पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसमें एक शादीपुर और दो ममीदी गांव के मरीज थे, लेकिन लगातार उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई, जिसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, लेकिन शादीपुर और ममीदी गांव को सुरक्षा के लिहाज से कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. आज उसी का दौरा करने एडीजीपी आलोक राय पहुंचे थे.