यमुनानगरः इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने यमुनानगर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नए सिरे से जोश भरने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर खुलकर हमला बोला.
नशे के मुद्दे पर सरकार पर वार
अभय सिंह चौटाला ने उन्होंने कहा कि आज नशे में हरियाणा पंजाब को भी पीछे पछाड़ देश भर में नंबर वन बन चुका हैं. नशा रोकने वाले आईपीएस अधिकारियों को आईएएस अधिकारियों की जगह लगाया गया हैं और जिन निठल्ले अधिकारियों के कंधों पर नशा रोकने की जिम्मेदारी दी गई हैं, वह नशा कारोबारियों के साथ सांठ गांठ कर बैठे हुए हैं.
सरकार पर अवैध वसूली का आरोप
अभय ने कहा कि जब से बीजेपी की नई सरकार बनी है प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ तेजी से बढ़ा हैं. चारों तरफ लूट मची हुई हैं, राइस मिलों से एक-एक लाख रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं. अब शराब बनाने वाली फैक्ट्री मालिकों पर प्रति पेटी 50 रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है.
इन मामलों को लेकर वह बहुत जल्द सीबीआई जांच की मांग करेंगे, विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव लाएंगे और प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस को लिखित शिकायत भेजेंगे. अभय की माने तो हरियाणा विधानसभा में प्रजातंत्र का गला घोटा जाता हैं.
ये भी पढ़ेंः- फौगाट खाप का फैसला: अब गांवों में नहीं बजेगा डीजे, मृत्यु भोज पर रहेगी रोक