कुरुक्षेत्रः कबूतरबाजी (फर्जी तरीके से विदेश भेजने) के मामलों पर नकेल कसते हुए कुरुक्षेत्र के लाडवा थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. धोखाधड़ी करने के आरोपी विकास नगर लाडवा निवासी अशोक कुमार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अशोक कुमार पर वीजा दिलाने के नाम लाखों रुपए ठगने का आरोप है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
फर्जीवाड़ा का आरोपी है पड़ोसीः जिला कुरुक्षेत्र के लाडवा निवासी अनिता शर्मा ने लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा लड़का राम 13 अगस्त 2023 से स्टडी वीजा पर इंग्लैंड गया हुआ है. उनके पड़ोसी कमल कांत और उनके परिजनों ने उनको कहा कि आपका बेटा राम इंग्लैंड में वर्क वीजा चाहता है तो उनके पास उसके लिए एक प्लान है. राम के स्टडी वीजा को इंग्लैंड में ही वर्क वीजा में स्विच करवा देंगें.
4.50 लाख में तय हुआ था वीजाः उन्होंने आगे कहा कि इस काम के बदले 4 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे, जिसमें केवल 1 लाख रुपये ही पहले देने होंगे. बाकी काम होने के बाद देने होंगे. 21 दिसंबर 2023 को उसके बेटे राम ने इंग्लैंड से उनके खाते में 1 लाख रुपये भेज दिए. उसके बाद उसके रिश्तेदारों ने भी उनके कहने पर अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए आरोपी को पैसे दे दिए. आरोपी ने उनके और उनके रिश्तेदारों के करीब 2 लाख 40 हजार रुपये धोखाधड़ी से ले लिए. शिकायत लाडवा थाना में मामला दर्ज होने के बाद जांच उप निरीक्षक कमल कुमार को सौंपी गई. लाडवा थाना प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के मार्ग-निर्देशन में उप निरीक्षक कमल कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.