यमुनानगर: सढोरा इलाके के गांव बनाबहादुर में एक युवक के एक महिला के साथ अवैध संबंध के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीड़ित पक्ष के भाई का आरोप है कि उसके भाई को 6 लोगों ने बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि मृतक इमरान के परिवार वालो के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिन 6 लोगों पर आरोप है, उन्हें राउंड अप किया गया है और जांच की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस को दी शिकायत में मृतक इमरान के भाई इकरान ने बताया कि उसके छोटे भाई इमरान के पड़ोसी निसार की पत्नी नसीमा के साथ संबंध थे. उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. पहले भी कई बार वह नसीमा के साथ वह पकड़ा गया है. उस समय भी निसार व उसके परिजनों ने इमरान को बुरी तरह से पीटा था. कई बार इस मामले में पंचायतें हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.
सोमवार सुबह तीन बजे जब लोग रोजा रखने की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि अमीचंद ने उनके घर पहुंचकर बताया कि इमरान को नसीमा के घर पर बंधक बनाया हुआ है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो इमरान को चारपाई पर बुरी तरह से बांधा हुआ था. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने इमरान को रस्सी से मुक्त किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.