ETV Bharat / state

अवैध संबंध के कारण मौत की बलि चढ़ा युवक, 6 के खिलाफ मामला दर्ज - etvbharat

यमुनानगर के सढोरा इलाके के गांव बनाबहादुर में एक युवक के एक महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज जांच शुरू कर देती है.

मृतक का फाइल फोटो
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:51 PM IST

यमुनानगर: सढोरा इलाके के गांव बनाबहादुर में एक युवक के एक महिला के साथ अवैध संबंध के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीड़ित पक्ष के भाई का आरोप है कि उसके भाई को 6 लोगों ने बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि मृतक इमरान के परिवार वालो के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिन 6 लोगों पर आरोप है, उन्हें राउंड अप किया गया है और जांच की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस को दी शिकायत में मृतक इमरान के भाई इकरान ने बताया कि उसके छोटे भाई इमरान के पड़ोसी निसार की पत्नी नसीमा के साथ संबंध थे. उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. पहले भी कई बार वह नसीमा के साथ वह पकड़ा गया है. उस समय भी निसार व उसके परिजनों ने इमरान को बुरी तरह से पीटा था. कई बार इस मामले में पंचायतें हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.

सोमवार सुबह तीन बजे जब लोग रोजा रखने की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि अमीचंद ने उनके घर पहुंचकर बताया कि इमरान को नसीमा के घर पर बंधक बनाया हुआ है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो इमरान को चारपाई पर बुरी तरह से बांधा हुआ था. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने इमरान को रस्सी से मुक्त किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.

यमुनानगर: सढोरा इलाके के गांव बनाबहादुर में एक युवक के एक महिला के साथ अवैध संबंध के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीड़ित पक्ष के भाई का आरोप है कि उसके भाई को 6 लोगों ने बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.

डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि मृतक इमरान के परिवार वालो के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिन 6 लोगों पर आरोप है, उन्हें राउंड अप किया गया है और जांच की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस को दी शिकायत में मृतक इमरान के भाई इकरान ने बताया कि उसके छोटे भाई इमरान के पड़ोसी निसार की पत्नी नसीमा के साथ संबंध थे. उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना. पहले भी कई बार वह नसीमा के साथ वह पकड़ा गया है. उस समय भी निसार व उसके परिजनों ने इमरान को बुरी तरह से पीटा था. कई बार इस मामले में पंचायतें हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहे.

सोमवार सुबह तीन बजे जब लोग रोजा रखने की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि अमीचंद ने उनके घर पहुंचकर बताया कि इमरान को नसीमा के घर पर बंधक बनाया हुआ है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो इमरान को चारपाई पर बुरी तरह से बांधा हुआ था. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने इमरान को रस्सी से मुक्त किया तो उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.

Intro:Body:

SLUG          AASHIQ KI HATYA 







REPORTER    RAJNI SONI







FEED BY      WE TRANSFER









Download link 







https://we.tl/t-KotoxNxXK0









2 files 





AASHIQ_KI_HATYA_01_HD 720p.mp4 





AASHIQ_KI_HATYA_02__HD 720p.mp4 











एंकर अवैध सम्बंध के चलते युवक की पीट पीट कर की हत्या।घटना यमुनानगर के सढोरा एरिया के गांव बनबहादुर की है।जानकारी के अनुसार मृतक बनाबहादुर निवासी इमरान के पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला नसीमा के साथ अवैध संबंध थे। रात के वक्त वह उससे मिलने पहुंच गया। जहां उसके पति निसार ने उन दोनों को पकड़ लिया। और उसे बंधक बनाकर चारपाई पर बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। जब उसकी मौत हो गई तो सब वहां से फरार हो गए।इस मामले में डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि मृतक इमरान के परिवार वालो के बयान पर 6 लोगो के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और विभिन धाराओ में मामला दर्ज कर दिया गया है और जिन 6 पर आरोप है उन्हें राउंड अप किया गया है  और जांच की जा रही है।शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।







वीओ पुलिस को दी शिकायत में मृतक इमरान के भाई इकरान ने बताया कि उसके छोटे भाई इमरान के पड़ोसी निसार की पत्नी नसीमा से संबंध थे। उसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। पहले भी कई बार वह नसीमा के साथ पकड़ा गया था। उस समय भी निसार व उसके परिजनों ने इमरान को बुरी तरह से पीटा था। कई बार इस मामले में पंचायतें हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। सोमवार की सुबह तीन बजे जब लोग रोजा रखने की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि अमीचंद ने उनके घर पहुंचकर बताया कि इमरान को नसीमा के घर पर बंधक बनाया हुआ है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो इमरान को चारपाई पर बुर्जी के साथ बांधा हुआ पाया। वह उस समय अर्धनग्र हालात में लहूलूहान था। उसके सारे शरीर पर बुरी तरह पीटे जाने की वजह से गहरे घाव थे। उन्होंने इमरान को रस्सी से मुक्त किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। 









वीओ डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमारे पास सूचना आई एसएचओ सढोरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।





मृतक के भाई इकरान ने पुलिस को बताया था उस वक्त देखा तो इमरान को काफी चोंटे लगी हुई थी 6 लोगो पर आरोप लगाए है कि 6 लोगो द्वारा इमरान को बुरी तरह पीटा गया।इन 6 लोगो के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या और विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।जैसा कि बताया गया कि बंधक बनाया गया जो भी धाराएं बनती है वो लगाई गई है एसएचओ सढोरा खुद इस मामले की जांच कर रहे है  आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कारवाई की जाएगी।6 लोगो को हमने राउंड अप किया है जिन पर ये आरोप लगे है ।वही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया है जो भी सच्चाई होगी उसके अनुसार कारवाई होगी।









बाइट आशीष चौधरी डीएसपी बिलासपुर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.