यमुनानगर: हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हरियाणा में जो केस सामने आए हैं उनमें अधिकतर जमाती हैं. बात यमुनानगर की करें तो यहां करीब 242 जमाती हैं, देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं. वहीं 31 ऐसे जमाती दिल्ली निजामुद्दीन मकरज से आए हैं. जिन्हें यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताता कि जिले में अबतक कुल 242 जमातियों को आंकलन किया गया है. इनमें से अधिकर जमाती अलग-अलग राज्यों से आए हैं. वहीं 31 जमातिए दिल्ली निजामुद्दीन से आए हैं. 31 जमातियों को क्वारंटीन करने के बाद उनकी रेगुलर जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 5100 लोग कोरोना की चपैट में आ चुके हैं. वहीं करीब 140 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.