यमुनानगर: शहर के मॉडल टाउन के भगत सिंह पार्क के पास हवाला कारोबारी से 30 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कोठी में घुसकर, फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे कारोबारी से 30 लाख रुपये लूट लिए.
वहीं बदमाशों के हाथ में बंदूक देखकर संजय नाम के युवक ने छलांग लगा दी. वहीं पांचों बदमाश एक कार में सवार होकर फरार हो गए. बदमाश कार में सवार होकर कारोबारी के घर आए थे. भागते बदमाशों की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
करोबारी से 30 लाख की चोरी
बता दें कि बदमाश कार में सवार हो कर आए थे, जिनमें से दो लोगों ने कैश डालने के लिए बैग भी लटका रखे थे. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर जब ये लूट हुई तो उस वक्त चार लोग कमरे में ही मौजूद थे. एक ने बदमाशों के हाथ में बंदूक देखी तो वो जान बचाने के लिए पहली मंजिल से नीचे कूद गया.
कैमरे में कैद हुई लूट की घटना
वही इतनी बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है. देखते ही देखते थाना शहर प्रभारी यमुनानगर के एसपी कुलदीप यादव सीआईए वन स्पेशल डिटेक्टिव टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: अकांक्ष सेन के हत्यारे हरमेहताब ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती
हवाला का हो सकता है लूट का पैसा
लूट के दौरान छत से छलांग लगाने वाले संजय ने बताया कि बदमाश अचानक ऊपर आए और बंदूक की नोक पर 30 लाख रुपये लूट फरार हो गए. मामला हवाला के पैसे से जुड़ा हो सकता है. जिनके साथ लूट हुई है वे भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तो पहुंचे, लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.