ETV Bharat / state

गन्नौर: महिला की उगाई गई फसल को युवक ने जबरदस्ती बेचा - गन्नौर युवक महिला फसल बेचा

गन्नौर में एक युवक ने जबरदस्ती महिला द्वारा उगाए गए फसल को बेच दिया और पैसे भी नहीं दिए. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने उसे धमकी दी है कि वो आगे भी ऐसे फसल बेचेगा.

young man forcefully sold womans grown crop in gannuar
young man forcefully sold womans grown crop in gannuar
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:32 PM IST

सोनीपत: एक महिला ने पिपली खेड़ा गांव के एक युवक पर अपने खेत से धान की फसल कटवाकर जबरदस्ती बेचने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस को दी शिकायत में गुड़ मंडी की रहने वाली महिला रिता गुप्ता ने बताया कि उसने पिपली खेड़ा गांव के युवक कुलदीप से 11 कनाल 17 मरले जमीन खरीदी हुई है.

उसने अपने खेत में जीरी की फसल लगाई थी. कुलदीप ने उनके खेत से बिना पूछे जीरी की फसल को काटकर बेच दिया. जब कुलदीप से फसल के पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी और किसी भी कीमत पर पैसे न देने की बात कही. इतना ही नहीं युवक ने ये भी कहा कि वो आगे भी ऐसे ही फसल बेचता रहेगा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

सोनीपत: एक महिला ने पिपली खेड़ा गांव के एक युवक पर अपने खेत से धान की फसल कटवाकर जबरदस्ती बेचने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस को दी शिकायत में गुड़ मंडी की रहने वाली महिला रिता गुप्ता ने बताया कि उसने पिपली खेड़ा गांव के युवक कुलदीप से 11 कनाल 17 मरले जमीन खरीदी हुई है.

उसने अपने खेत में जीरी की फसल लगाई थी. कुलदीप ने उनके खेत से बिना पूछे जीरी की फसल को काटकर बेच दिया. जब कुलदीप से फसल के पैसे मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी और किसी भी कीमत पर पैसे न देने की बात कही. इतना ही नहीं युवक ने ये भी कहा कि वो आगे भी ऐसे ही फसल बेचता रहेगा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच तीन नवंबर से सुनेगा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.