सोनीपतः पूरा देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है और केंद्र और प्रदेश सरकार हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए मुहिम चला रही है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देश के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपने परिवार के साथ घर पर तिरंगा फहराया (Bajrang Punia hoisted tricolor sonipat) है.
उन्होंने कहा कि तिरंगे की शान के लिए अनेकों लोगों ने बलिदान दिए हैं और हम जब इसे फहराते हैं तो उनके बलिदान की ये याद दिलाता है. बजरंग ने कहा कि वो प्रधानमंत्री की इस मुहिम के साथ हैं और देशवासियों को भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. पहलवान बजरंग पुनिया ने देश भर में हर घर तिरंग अभियान चलाने के लिए (Indian Independence Day) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. तिरंगा हमारी आन बान और शान है जिसके लिए हमारे शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है.
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों की बदौलत यह तिरंगा अन्य देशों की धरती पर बड़ी शान से लहराता है. देश के खिलाड़ी सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं और देश के लोगों को इस मुहिम के बारे में जागरूक कर रहे हैं. बजरंग पुनिया ने कहा कि मुझे भारतीय होने पर गर्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये (Independence Day 2022) बहुत अच्छी पहल है.
उन्होंने कहा कि मैंने आज से पहले देश व तिरंगे के लिए इस तरह का जोश लोगों में नहीं देखा. मैं उन शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने हमें आजाद करवाया. उन्होंने देशवासियों को आजादी के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम अपने शहीदों की बदौलत ही आजाद हैं और आजाद भारत में जी रहे हैं. उन्होंने कहा भारतीय खिलाड़ी विदेश में तिरंगे के लिए जी जान से खेलते हैं और पदक भी जीतते हैं.