ETV Bharat / state

गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से सतर्क रहें किसान: कृषि विभाग - Wheat yellow rust disease

गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से निपटने के लिए गोहाना कृषि विभाग ने ब्लॉक स्तर पर चार टीमों का गठन किया है. ये टीमें गांवों में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगी.

wheat yellow rust disease
wheat yellow rust disease
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:33 PM IST

सोनीपत: किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस बार गेहूं की फसल में पीला रतुआ बीमारी का कोई भी केस सामने नहीं आया है. हालांकि, तापमान में सुबह ठंड रहती है और दिन में गर्मी बढ़ जाती है. इसमें पीला रतुआ होने की बीमारी के चांस बढ़ जाते हैं, लेकिन इससे निपटने के लिए गोहाना उपमंडल में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर चार टीमों का गठन कर दिया है.

गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से सतर्क रहें किसान: कृषि विभाग

कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि गेहूं में पीला रतुआ नाम की बीमारी आए तो तुरंत अधिकारी या टीम को जानकारी देने का काम करें. कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया इन दिनों में ज्यादा कोहरा पड़ने से पीला रतुआ नाम की बीमारी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे स्प्रे पंप

पिछले टाइम गोहाना क्षेत्र के बहुत ज्यादा एरिया में पीला रतुआ बीमारी आई थी. मीडिया के माध्यम से हम किसानों को जागरूक करना चाहेंगे. गेहूं के खेत में पीला हल्दी नुमा पाउडर गेहूं पर लगा हो तो तुरंत कृषि विभाग को इस बात की जानकारी दें.

गोहाना उपमंडल क्षेत्र में पीला रतुआ बीमारी के लिए एडीओ के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीमें गठित की गई हैं. वो मौके पर जाकर दवाई से पीला रतुआ नाम की बीमारी का समाधान करेंगे. पीला रतुआ गेहूं की फसल के लिए खतरनाक होती है. वो गेहूं की फसल में दाना नहीं बनने देती.

ये भी पढे़ं- कृषि विभाग ने किसानों को जारी की 2020-21 की अनुदान राशि

सोनीपत: किसानों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस बार गेहूं की फसल में पीला रतुआ बीमारी का कोई भी केस सामने नहीं आया है. हालांकि, तापमान में सुबह ठंड रहती है और दिन में गर्मी बढ़ जाती है. इसमें पीला रतुआ होने की बीमारी के चांस बढ़ जाते हैं, लेकिन इससे निपटने के लिए गोहाना उपमंडल में कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर चार टीमों का गठन कर दिया है.

गेहूं में लगने वाली पीला रतुआ बीमारी से सतर्क रहें किसान: कृषि विभाग

कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि गेहूं में पीला रतुआ नाम की बीमारी आए तो तुरंत अधिकारी या टीम को जानकारी देने का काम करें. कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र मेहरा ने बताया इन दिनों में ज्यादा कोहरा पड़ने से पीला रतुआ नाम की बीमारी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे स्प्रे पंप

पिछले टाइम गोहाना क्षेत्र के बहुत ज्यादा एरिया में पीला रतुआ बीमारी आई थी. मीडिया के माध्यम से हम किसानों को जागरूक करना चाहेंगे. गेहूं के खेत में पीला हल्दी नुमा पाउडर गेहूं पर लगा हो तो तुरंत कृषि विभाग को इस बात की जानकारी दें.

गोहाना उपमंडल क्षेत्र में पीला रतुआ बीमारी के लिए एडीओ के नेतृत्व में अलग-अलग चार टीमें गठित की गई हैं. वो मौके पर जाकर दवाई से पीला रतुआ नाम की बीमारी का समाधान करेंगे. पीला रतुआ गेहूं की फसल के लिए खतरनाक होती है. वो गेहूं की फसल में दाना नहीं बनने देती.

ये भी पढे़ं- कृषि विभाग ने किसानों को जारी की 2020-21 की अनुदान राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.