सोनीपत: अमित शाह की रैली से पहले कांग्रेस और इनेलो के दो नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता बच्चन सिंह और इनेलो लीडर प्रोमिला मलिक बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सोनीपत में विजय संकल्प रैली के मंच पर दोनों नेताओं का बीजेपी में स्वागत किया है. दोनों नेताओं के पार्टी छोड़ने कांग्रेस और इनेलो को बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि बच्चन सिंह आर्य कांग्रेस के शासन में हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा आर्य निर्दलीय भी सफीदों विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं.