ETV Bharat / state

सोनीपत में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 1 घायल

सोनीपत के खरखौदा में स्थित ईट के भट्टे की चिमनी के पास की दीवार गिरने से ईट भर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:09 PM IST

three workers died to wall collapse in sonipat
सोनीपत में भट्ठे की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 1 घायल

सोनीपत: खरखौदा के खांडा गांव स्थित ईंट के भट्टे पर दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार भट्ठे से ट्रक में ईट भरते समय चिमनी के पास बनी दीवार अचानक से गिर गई.

इस हादसे में ईंट लेने आए चार मजदूर दब गए. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को के शव को कब्जे में लेकर साथ ही घालयों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

सोनीपत में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 1 घायल

बिहार के हैं चारों मजदूर

पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर बिहार समस्तीपुर के रहने वाले हैं. मृतक व घायल की पहचान पींटू, शंभू, मनोज व भानू के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने बताया कि वह इस समय वो चारों लोग दिल्ली के मुबारकपुर में रह रहे है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक ने बताया कि दिल्ली से ईटें लेने आए थे और भट्टे से ईट भर रहे थे तभी चीमनी के पास की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में चारों मजदूर दब गए. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:देश के संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं युवा : सलमान खुर्शीद

सोनीपत: खरखौदा के खांडा गांव स्थित ईंट के भट्टे पर दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार भट्ठे से ट्रक में ईट भरते समय चिमनी के पास बनी दीवार अचानक से गिर गई.

इस हादसे में ईंट लेने आए चार मजदूर दब गए. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को के शव को कब्जे में लेकर साथ ही घालयों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.

सोनीपत में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 1 घायल

बिहार के हैं चारों मजदूर

पुलिस ने बताया कि चारों मजदूर बिहार समस्तीपुर के रहने वाले हैं. मृतक व घायल की पहचान पींटू, शंभू, मनोज व भानू के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक ने बताया कि वह इस समय वो चारों लोग दिल्ली के मुबारकपुर में रह रहे है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक ने बताया कि दिल्ली से ईटें लेने आए थे और भट्टे से ईट भर रहे थे तभी चीमनी के पास की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में चारों मजदूर दब गए. वहीं जांच अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:देश के संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं युवा : सलमान खुर्शीद

Intro:खरखौदा के खांडा गांव में ईंट भट्‌ठे पर ईंट भराई के दौरान चीमनी की दिवार ढह जाने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। मलबे से जब तक मजदूरों को बाहर निकाला गया तब तक दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तो दिया। हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।Body:समस्तीपुर, बिहार निवासी चालक सागर जोकि हाल समय में दिल्ली के मुबारकपुर में रह रहा है को खांडा के एक ईंट भट़्ठे से ईंट भरने पहुंचा था। चालक सागर अपने साथ चार मजदूर जिसमें पींटू, शंभू, मनोज व भानू को लेकर खांडा के ईंट भट्‌ठे पर पहुंच गया। सागर ने ट्रक को ईंट की चीमनी के पास लगे ईटों की ढेरी के पास खड़ा किया, जिसके बाद चारों मजदूर ट्रक में ईंट लोढ़ कर रहे थे। अचानक भरभरा कर चीमनी के बाहर वाली दिवार गिर गई जिससे चारों मजदूरों मलबे के नीचे जा गिरे। अन्य लोेगों ने मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला तो मजदूर भानू को जहां कम चोट थी, मजदूर पींटू की सांसे चल रही थी, जिससे तत्काल खरखौदा के सीएचसी भिजवाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य मजदूरों शंभू व मनोज को जब तक मलबे से निकाला जाता वे दम तोड़ चुके थे।
बाईट - सागर, ट्रक चालक
वीओ -
मामले की जांच कर रहे खरखोदा थाना के कार्यकारी प्रभारी कृष्ण ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं, जबकि चौथे घायल का उपचार करवाया जा रहा है।
बाईट - कृष्ण, जांच अधिकारीConclusion: हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.