अंबाला: हरियाणा के अंबाला में मां दुखभंजनी माता मंदिर उत्तर भारत का एक ऐसा मंदिर है, जिसमें तीसरे नवरात्रि के दिन मां का दूध से स्नान करवाया जाता है. आज सुबह से भी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह से लोग मां का स्नान दूध से करवाने आ रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी महिला आज के दिन मां का दूध स्नान दूध से करवाती है, उसे "दूधो नहाओ पूतो फलो" का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
माता रानी की होती है ताजपोशी: मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा, जिन्होंने माता रानी का दूध से स्नान करवाया. इस दौरान मंदिर में भक्तजन नाचते-झूमते नजर आए. मंदिर के पुजारी पंकज ने बताया कि नवरात्रि का पावन अवसर चल रहा है. आज तीसरे नवरात्रि के दिन मां का दूध से सन्ना किया जाता है. ये प्रथा सदियों से चलती आ रही है. इसके बाद मां की पालकी पूरे शहर में निकाली जाएगी और फिर कल मां की ताजपोशी का भी कार्यक्रम किया जाएगा. जो सिर्फ उच्च मंदिरों में किया जाता है.
मंदिर में भक्तों का तांता: मंदिर में आए भक्तों का कहना है कि मां का दूध स्नान किया जा रहा है. आज के दिन जो भी महिला मां को दूध से स्नान करवाती है मां प्रसन्न होकर उसे दूधो नहाओ पूतो फलो का आशीर्वाद देती हैं. मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वे पिछले कई सालों से मंदिर में आ रहे हैं और माता ने उनकी हर मनोकामना पूरी की है. अंबाला का ये ऐसा उत्तर भारत का इकलौता मंदिर है जहां पर नवरात्रि के तीसरे दिन माता का दूध से स्नान कराने का विधान है.
ये भी पढ़ें: देश और विदेश में कितनी हैं शक्तिपीठ, जानिए पूरा डिटेल - shardiya navratri 2024