ETV Bharat / state

सोनीपत: चोरों ने एटीएम लूटने के बाद लगाई आग, सीसीटीवी में दिखे चोर - Sonipat ATM robbery incident

सोनीपत में चोरों ने एक एटीएम को लूटने के बाद उसमें आग लगा दी. सीसीटीवी में चोर एटीएम की तरफ दिखाई दे रहे हैं. घटना से एक दिन पहले ही एटीएम में कैश डाला गया था.

Thieves set fire to ATM after robbing in sonipat
Thieves set fire to ATM after robbing in sonipat
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:21 PM IST

सोनीपत: जिले के मनोली गांव में चोरों ने एक निजी बैंक के एटीएम को अपना निशाना बना डाला. चोरों ने एटीएम लूटने के बाद उसमें आग लगा दी. एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में आते हुए कैद हुए हैं.

एटीएम में कितना कैश था अभी तक पता नहीं चला है. जैसे ही पुलिस को इस एटीएम की लूट की सूचना मिली वो मौके पर पहुंची और कर जांच में जुट गई है. कैश डालने वाली कम्पनी कर्मियों को सूचना दे दी गई है. अभी इस एटीएम लूट के बारे में न पुलिस कुछ बोल रही है और न कैश डालने वाली कम्पनी कर्मी कुछ बता रहे हैं.

चोरों ने एटीएम लूटने के बाद लगाई आग, देखें वीडियो

आसपास के लोगो ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास तीन चोर इस एटीएम को लूटने के बाद इस आग के हवाले कर गए. हमे नहीं मालूम की इसमें कितना कैश था ये तो कम्पनी वाले ही बता सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही इस एटीएम में कैश डाला था. लोगों ने बताया कि वे यहां करीब आठ साल से हैं. रात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, इसका चोरों ने फायदा उठाया.

ये भी पढ़ें- 2018 में कांग्रेस विधायक ने करवाया था छात्रा और आरोपी परिवार का समझौता

बता दें कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने एटीएम को लूटने शुरू कर दिया है. जब इस पूरे मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो पहले दोनों ने बैंक अधिकारियों से बात करने के बाद कहीं और फिर कैमरे से दूरियां बनाते हुए वहां से चले गए.

सोनीपत: जिले के मनोली गांव में चोरों ने एक निजी बैंक के एटीएम को अपना निशाना बना डाला. चोरों ने एटीएम लूटने के बाद उसमें आग लगा दी. एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चोर वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में आते हुए कैद हुए हैं.

एटीएम में कितना कैश था अभी तक पता नहीं चला है. जैसे ही पुलिस को इस एटीएम की लूट की सूचना मिली वो मौके पर पहुंची और कर जांच में जुट गई है. कैश डालने वाली कम्पनी कर्मियों को सूचना दे दी गई है. अभी इस एटीएम लूट के बारे में न पुलिस कुछ बोल रही है और न कैश डालने वाली कम्पनी कर्मी कुछ बता रहे हैं.

चोरों ने एटीएम लूटने के बाद लगाई आग, देखें वीडियो

आसपास के लोगो ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास तीन चोर इस एटीएम को लूटने के बाद इस आग के हवाले कर गए. हमे नहीं मालूम की इसमें कितना कैश था ये तो कम्पनी वाले ही बता सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही इस एटीएम में कैश डाला था. लोगों ने बताया कि वे यहां करीब आठ साल से हैं. रात के समय एटीएम में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था, इसका चोरों ने फायदा उठाया.

ये भी पढ़ें- 2018 में कांग्रेस विधायक ने करवाया था छात्रा और आरोपी परिवार का समझौता

बता दें कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने एटीएम को लूटने शुरू कर दिया है. जब इस पूरे मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो पहले दोनों ने बैंक अधिकारियों से बात करने के बाद कहीं और फिर कैमरे से दूरियां बनाते हुए वहां से चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.