सोनीपत: गोहाना के मुंडलाना गांव में श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला का वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा कृषि कल्याण एवं पशुपालन विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल पहुंचे. उनके साथ गुन्नौर विधायक निर्मला चौधरी पहुंची. उन्होंने पहुंचने पर सभी का धन्यवाद किया और मुंडलाना गौशाला का निरीक्षण भी किया. 12 साल पहले मुंडलाना गांव में श्री कृष्ण वासुदेव गोशाला की शुरुआत की गई थी.
गोहाना पहुंचे हरियाणा कृषि कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा गुन्नौर विधायक के बुलाने पर आज में गोहाना मुंडलाना की कृष्ण वासुदेव धर्मशाला के 12 वां वार्षिक मूछों समारोह मनाया जा रहा है. इसमें शिरकत करने आया हूं इसके लिए सभी का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने मुझे यहां पर बुलाया है.
'पशुपालन कार्य से लोगों को फायदा मिलेगा'
हरियाणा श्री कृष्ण भगवान ने गीता उपदेश की भूमि है. श्रीकृष्ण भगवान ने उस समय हमें गौरक्षा सेवा करनी सिखाई थी और हरियाणा में गौ माता के लिए क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा, बीमा कराया जाएगा और इनकी नस्ल सुधार के लिए हरियाणा में कई जगह सेंटर खोले जाएंगे. आने वाले समय में पशुपालन कार्य से लोगों को फायदा मिलना शुरू होगा. आज भी जो गाय सड़क पर घूम रही हैं समाज को साथ आना होगा और तभी संभव है कि गौ माता की दुर्गति नहीं होगी. अकेले सरकार से ऐसा नहीं हो सकता जो गौशाला बेसहारा गोमाता को रखेगी. उनको हम अलग से ग्रांट देंगे.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री ने किया श्री गोपाल गौशाला का निरीक्षण, कहा-हरियाणा में दूध का उत्पादन होगा दोगुना